अब चमक उठेंगीं दिल्ली की सड़कें,केजरीवाल सरकार ने तैयार किया पूरा प्लान

 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने देश कि राजधानी की सड़कों की हालत को सुधारने का प्लान बनाया हैउनका केहन है कि उम देश कि सडको को सुन्दर बनाना चाहते है। इसलिए हम PWD की 1400 किलोमीटर सड़क को सुंदर बनाने के अलावा उसे रिपेयर भी करेंगे.साथ ही सड़कों के किनारे फुटपाथ रिपेयर किए जाएंगे.और बिजली के खंभे..भी ठीक किये जायेंगे। शनिवार को महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फेंस कर सीएम अरविन्द केजरीवाल ने यह जानकारी दी। इसकी शुरुआत में ही सीएम केजरीवाल ने कहा, मैं आज 2 पॉजिटिव खबरयह  देने आया हूं. जिसके बाद उन्होंने बताया की वो पिछले कई सालो से एक प्रोजेक्ट पे काम कर रहे है जो की अब पूरा होता दिख रहा है. उनका कहना है की इस प्रोजेक्ट के तहत सारे फुटपाथ रिपेयर किए जाएंगे, सभी सड़कों-गड्ढों की मरम्मत होगी।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सड़क के किनारे मौजूद सभी पेड़-पौधे धोए जाएंगे. डीप स्क्रबिंग मशीन लाई जाएगीफुटपाथ और सड़क धोने के लिए 10 साल का कॉन्ट्रेक्ट कंपनी को दिया जाएगा. पोस्टर बैनर को रोजाना हटाया जाएगा. पेड़-पौधे लगाने के लिए भी 10 साल का कॉन्ट्रेक् दिया जायेगा साथ ही 10 दिनों में  कैबिनेट से प्रपोजल पास हो जाएंगेइस काम की निगरानी के लिए थर्ड पार्टी को ठेका दिया जाएगा जो कि काम को जांचेगी और कोई दिक्कत पाए जाने पर हेवी पैनल्टी भी लगाई जाएगी. इसके लिए एक सेंट्रल.शिकायत सेंटर भी होगा, जहां कोई भी आम व्यक्ति शिकायत कर सकेगा. सीएम ने बताया इस प्रोजेक्ट के लिए पहले साल में साढ़े 4 हजार करोड़ खर्च होंगे और फिर हर साल 2 हजार करोड़ रुपए खर्च  किये जायेंगे।

Comments