30 फीट गहरी खाई में गिरी भाजपा विधायक जयकुमार गोरे की कार,गंभीर हालत में करवाया गया अस्पताल में भर्ती

 

महाराष्ट्र के सतारा जिले के पुणे-पंढरपुर मार्ग पर शुक्रवार रात मालथन के पास भाजपा विधायक जयकुमार गोरे की कार 30 फीट गहरी खाई में गिर गई।जिस दौरान दुर्घटना के चलते विधायक की पसली fracture हो गई है और उनके साथ मौजूद ड्राइवर और दो गार्ड को भी गंभीर चोटें आई हैं। घायल विधायक का पुणे के रूबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें बारामती रेफर कर दिया गया है। हादसा शनिवार सुबह साढ़े तीन बजे हुआ आपको बतादे की संतुलन खोने के कारण उनकी SUV कार खाई में जा गिरी।  मिली जानकारी के अनुसार, हादसा शनिवार यानि आज सुबह साढ़े तीन बजे हुआ। बताया जा रहा है कि कार के ड्राइवर की अचानक आँख लगने के कारण कार असंतुलित होकर पुल की रेलिंग तोड़कर 30 फीट नीचे गहरी खाई में गिर गयी। हालांकि, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

 साथ ही आपको बतादे की जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह पुणे-पंढरपुर रोड पर मालथन स्थित श्मशान घाट के पास ये भीषण हादसा हुआ है। विधायक जयकुमार गोरे पुणे से अपने गांवdahivadi जा रहे थे। तभी ड्राइवर की लापरवाही से गोरे की fortuner suv पुल से 30 फीट नीचे खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में विधायक समेत गार्ड और ड्राइवर तीनों घायल हुए है।

Comments