दिल्ली में एमसीडी की एक बिल्डिंग पर कार्रवाई का कमाल बाकी 3 बिल्डिंगों को छोडकर कर दिया फर्जी बिल्डरो को मालामाल

 


(अमन न्यूज़ ) आपको बता दें कि अमन न्यूज़ अवैध निर्माण करने वालों  के खिलाफ खबरें चला कर जनता व सरकार को अमन न्यूज़ द्वारा  उजागर व अवगत  करा  रहा है ऐसा ही एमसीडी का एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जो एमसीडी ने अमन न्यूज़ की खबर चलने परकार्रवाई की वही  सूत्रों की माने तो 276 टी. टी.आई तिकोना पार्क ओखला थाना जामिया  नगर के अंतर्गत तो कार्रवाई की थी मगर एमसीडी को उसी के बराबर प्रॉपर्टी नंबर 273 टी.टी आई तिकोना पार्क ओखला में  पूरी बिल्डिंग बन कर  तैयार हो चुकी है और उस  के बराबर में तीसरी बिल्डिंग बनती हुई  MCD को नजर नहीं आई आप चित्र देख सकते हैं किस तरह से पर्दे डालकर व गैरकानूनी तरीके से बिना एम.सी.डी की  परमिशन बिना फायर ब्रिगेड की परमिशन बिना एनओसी बिना नक्शे और घटिया  मटेरियल से बिल्डिंग तैयार की जा रही है और एमसीडी क्यों खामोश है ? अमन न्यूज ने इसकी शिकायत एमसीडी को कंट्रोल रूम में की जहां से प्रॉपर्टी नंबर 273 टी.टी.आई तिकोना पार्क ओखला का कंप्लेंट नंबर 2188 प्राप्त हुआ वही दूसरी  के बराबर में बन रही का एमसीडी कंप्लेंट नंबर 2179 प्राप्त हुआ तीसरी बिल्डिंग  के बरार में बन रही 2190 प्राप्त हुआ आपको बता दें की  यह बिल्डिंग कोई और नहीं भारत में रह रहे ऐसे व्यक्ति बना रहा है जिसने नागरिकता विदेशी ले रखी है और वह भारत से कमा कर तुरंत विदेश भाग जाता है आपको यह भी अवगत करा दें अभी कुछ दिन पहले ED ने ओखला में छापेमारी की थी जिसमें स्थानीय नेता आदि गिरफ्तार हुए थे तथा बाकी उसके सहयोगी को नोटिस जारी किया था लेकिन कुछ लोग देश और कुछ लोग दिल्ली छोड़कर भाग गए थे उन्हीं में से एक  व्यक्ति  ही यह बिल्डिंग बना रहा है |आखिर  ED  डिपार्टमेंट खामोश क्यों है ? और आंख बंद कर बैठे हैं वह इसकी आमदनी का कोई हिसाब किताब नहीं ले रही है |  क्या  एमसीडी  ने बिना नक्शे बिना फायर ब्रिगेड बिना परमिशन और घटिया मटीरियल से गैरकानूनी तरीके से बिल्डिंग बनाने की खुलेआम छूट दे रखी है आपको यह भी अवगत करा दें अमन न्यूज़  खबर चलाकर जनता व  सरकार को अवगत कराता है ताकि कानून की मदद हो सके और फिर उस खबर  के माध्यम से दिल्ली उच्च न्यायालय में कॉन्टेंप में रिट पी आई एल लगाकर गैर कानूनी कार्य करने वालों को उसके मदद करने वालों के खिलाफ एक्शन भी कराता है ऐसा ही मामला इसका भी बनता नजर आ रहा है क्योंकि खबर चलने के बाद में भी और शिकायत देने के बाद में भी एमसीडी कोई एक्शन नहीं ले रही अब अमन न्यूज़ इसकी शिकायत दिल्ली उच्च न्यायालय में लेकर जाएगा और वहां से इनके खिलाफ एक्शन कराएगा आपको यह भी बता दें अमन न्यूज़  को लगातार भू माफिया और फर्जी बिल्डरों की धमकी आती रहती हैं अभी कुछ दिन पहले भी अमन न्यूज़ के  प्रधान संपादक के खिलाफ थाना शाहीन बाग में घेराव किया था जिसकी अमन न्यूज़ ने  लिखित में शिकायत दी थी अब देखना यह होगा की एमसीडी इस खबर के बाद में प्रॉपर्टी नंबर 273 टी टीआई   तिकोना पार्क ओखला एमसीडी कंप्लेंट नंबर 2188 एमसीडी कंप्लेंट नंबर 2189 एमसीडी कंप्लेंट नंबर 2190 पर कब एक्शन लेगी अमन न्यूज़ जल्दी आपको उन फर्जी बिल्डरों विदेश में रहकर विदेशों में नागरिकता लेने वालों के नाम और पते भी उजागर करेगा | ED  डिपार्टमेंट व  सरकार और जनता को अवगत कराएगा |

Comments