एमसीडी की कार्यवाही का अंदाज, ओखला टीटीआई बिल्डिंग पर की कार्यवाही लेकिन क्या बाकी तीनों अवैध बिल्डिंगों को दिवाली गिफ्ट समझ कर छोड़ा??
अमन न्यूज़ की खबर का असर ,लगातार खबरें चलाने के बाद एमसीडी द्वारा टूट रही है अवैध बिल्डिंग | आपको बता दें कि अमन न्यूज़ ने भू-माफिया और अवैध न्यू निर्माण बिल्डिंगों और उनके निर्माणकर्ताओं के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है | अमन न्यूज़ लगातार बन रही गैरकानूनी तरीके से अवैध न्यू निर्माण बिल्डिंग की कवरेज जान हथेली पर रखकर जनता व सरकार को अवगत करा रहा है | वही एम सी डी कार्यवाही कर तो रही है लेकिन नाम के लिए | क्योंकि अमन न्यूज़ ने पिछली बार खबर चलाई थी कि टीटीआई जहां पर लगातार तीन-चार अवैध बिल्डिंग बन रही है वह टीटीआई तिकोना पार्क ओखला में एमसीडी ने सिर्फ एक ही बिल्डिंग पर कार्यवाही की है | आपको बता दें कि सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक किसी स्थानीय नेता का पैसा लगा होने के कारण बाकि तीन अवैध बिल्डिंगों को छोड़ दिया है | स्थानीय नेता का काम कम और बिल्डर ज्यादा है इस स्थानीय नेता की करतूतों का पता जैसे ही पुलिस को चला तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने व एक्शन लेने में कमी नहीं छोड़ी लेकिन अब अमन न्यूज़ की खबर बाद और दिल्ली हाई कोर्ट में रिट और कंटेम्प्ट लगने के बाद कुछ बिल्डिंग पर एमसीडी ने एक्शन लेना शुरू किया है |
लेकिन मजेदार बात तो यह है कि कुछ बिल्डिंग अभी भी इसी प्रकार बाकी है अमन न्यूज ने लगातार खबरें चलाई और छापी है और लिखित में भी शिकायत दी है और एमसीडी कंट्रोल रूम में भी कंप्लेंट दी है इन प्रॉपर्टीज का नंबर कुछ इस प्रकार है प्रॉपर्टी नंबर 296 गली नंबर 36 जाकिर नगर थाना जामिया नगर दूसरा डी ब्लॉक अबुल फजल थाना शाहीन बाग प्रॉपर्टी नंबर 84 जाकिर नगर थाना जामिया नगर प्रॉपर्टी नंबर प्रॉपर्टी नंबर 949 गली नंबर 40 जाकिर नगर थाना जामिया नगर प्रॉपर्टी नंबर 120 गली नंबर 20 जाकिर नगर थाना जामिया नगर अबुल फजल डी ब्लॉक खसरा नंबर 220 ठोकर नंबर तीन थाना शाहीन बाग ओखला नई दिल्ली आदि प्रॉपर्टीज को बुक कराया है एसडीएम को भी लिखित में शिकायत दी है एसडीएम के तरफ से जो लेटर भी जवाबी रुप में एसडीएम कार्यालय से आया है
उन्होंने अमन न्यूज़ को लिखित में आश्वासन दिया है कि हम इन पर जल्द ही कार्यवाही करेंगे लेकिन कार्यवाही तो एमसीडी को करनी ही नहीं है एसडीएम तो आदेश करते हैं लेकिन एमसीडी के कुछ अधिकारी इस तरह आदेशों की धज्जियां उड़ाते हैं आपको बता दें कि वह हर पल की खबर स्थानीय फर्जी बिल्डरों को दे देते हैं इतना ही नहीं एसडीएम द्वारा कई बिल्डिंगों को सील किया गया था उसकी खबर अमन न्यूज़ ने चलाई और छापी भी थी लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है अब सवाल यही उठता है कि आखिर एमसीडी बिल्डिंग्स विभाग खामोश क्यों है और अवैध बिल्डिंगों पर पूरी तरह से एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा है क्यों अवैध बिल्डिंगों को नजरअंदाज किया जा रहा है ? यदि कोई हादसा होता है और बिल्डिंग गिरती तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी ? क्योंकि यह बिल्डिंग घटिया मटीरियल के बिना एमसीडी की परमिशन व बिना किसी फायर ब्रिगेड की परमिशन के बनाई जा रही है ना तो इन बिल्डिंग का कोई नक्शा है और ना ही इनके पास किसी डिपार्टमेंट की परमिशन है और ऐसा ही नहीं खुलेआम बनाई जा रही हैं अमन न्यूज लगातार इन बिल्डिंगों को उजागर कर रहा है और जनता और सरकार को भी अवगत कर रहा है लेकिन कार्यवाही के नाम पर एमसीडी खामोश है और सिर्फ दिखावे के लिए कार्यवाही की जा रही है | अब देखना यह होगा कि एमसीडी कब जागेगी कहीं ऐसा तो नहीं एमसीडी ने फर्जी बिल्डरों से दिवाली के गिफ्ट लिए हुए हैं एमसीडी का खामोश हो ना इस पर संदेह करता है
और कार्यवाही पर सवाल भी खड़े करता है | ओखला टीटीआई पर एक बिल्डिंग पर एमसीडी ने कार्यवाही कर दी है बाकी जो और बिल्डिंग अवैध रूप से बन रही है उन बिल्डिंग पर कार्यवाही कौन करेगा ? अबुल फजल ठोकर नंबर तीन पर कार्यवाही कौन करेगा ? G 64 पर कब कार्यवाही होगी जबकि एमसीडी हाई कोर्ट में एफिडेविट देकर आई है तो एमसीडी G 64 शाहीन बाग की बिल्डिंग को जमीन से मिलाकर उसका मलबा साफ करेगी ? यहाँ पर सवाल ये भी उठता है कि तैमूर नगर, जाकिर नगर, अबुल फजल ,थाना शाहीन बाग में इतना पैसा कहां से आ रहा है जो इतनी बड़ी तादाद में अवैध इमारतों का निर्माण लगातार किया जा रहा है | जबकि देश इतनी मंदी से जूझ रहा है और यह तब पैसा पानी की तरह बहाए जा रहे हैं और फर्जी तरीके से बिल्डिंग्स को बना रहे हैं | क्या यह सरकार को इनकम टैक्स दे रहे हैं यह सरकार का सहयोग कर रहे हैं?या खाली अपना ही पेट भर रहे हैं?
यह जानकारियां अमन न्यूज़ जल्द ही नाम सहित ED को देगा और इन बिल्डरों की जांच भी कर आएगा ! वैसे आपको बता दें कि ईडी लगातार ओखला में छापेमारी भी कर रही है और ऐसे लोगों को गिरफ्तार भी कर रही है इस तरह के बिल्डरों पर कार्यवाही कब होगी तैमूर नगर नाले के बराबर में एमसीडी द्वारा डेमोलिश की गई बिल्डिंग भी फिर से कंप्लीट हो गई है और उस पर कार्यवाही कब होगी? अमन न्यूज जल्द एमसीडी के कमिश्नर से इंटरव्यू लेने जा रहा है और सारे सवालों का जवाब लेकर जल्द ही जनता को अवगत कराएगा और अगर तब भी कोई जवाबदेही नहीं मिली तो अमन न्यूज़ हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएगा |
Comments