पीएम मोदी ने रद्द किया आज होने वाला रोड शो, मोरबी हादसे कि होगी अहम बैठक

 

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात और राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस बीच रविवार को गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बने  केबल पुल के टूटने से 132 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद पीएम मोदी ने मोरबी पुल हादसे का  ध्यान रखते सोमवार को अहमदाबाद में होने वाले अपने रोड शो को रद्द करने का फैसला किया है। आपको बतादे कि मोरबी हादसे में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित कई लोगों के मारे जाने की खबर है। राजकोट से भाजपा के सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदरिया ने कहा कि एनडीआरएफ कि टीम बचाव कार्य कर रहि है |कंदरिया ने कहा कि घटनास्थल पर मौजूद मशीनरी पानी को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है ताकि पानी के नीचे शवों का पता लगाया जा सके, क्योंकि नदी बहुत दलदली है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि पुल ओवरलोड हो गया और इसी वजह से घटना हुई। पीएमओ ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में हुए हादसे के बारे में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बात की है। उन्होंने बचाव कार्यों के लिए बचाव दल को तत्काल घटनास्थल पर तैनात करने को कहा है। उन्होंने स्थिति पर बारीकी से और लगातार निगरानी रखने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने का आदेश दिया  है। पीएमओ ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में दुर्घटना में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे। उन्होने कहा कि  सिस्टम द्वारा राहत और बचाव अभियान जारी है साथ हि घायलो के तत्काल इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। साथ हि साथ उन्होने ये भी आश्वाशन् दिया कि वो  जिला प्रशासन के संपर्क में भी रहुन्गा

 

 

 

 

 

Comments