जैकलीन फर्नांडिस हों या राहुल गांधी, ED की 7-8 घंटे तक चलने वाली पूछताछ का क्या है प्रोसेस

 [अमन न्यूज़ ] कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से इसी साल जून के महीने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की लंबी पूछताछ चली। ED ने उनसे 10 घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ की। शिवसेना नेता संजय राउत और दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन से भी ईडी ने लंबी पूछताछ की थी। बॉलिवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज से भी दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सात घंटे पूछताछ की। ईडी पिछले साल जैकलीन से कई घंटे की पूछताछ कर चुकी है। इतने देर तक पूछताछ का आखिर प्रोसेस क्या होता है। कई मामलों में ऐसा देखा गया है कि ईडी की पूछताछ घंटों, दिनों और हफ्तों तक चलती है।

Comments