कांग्रेस में गांधी परिवार से नहीं होगा अध्यक्ष'... तीन साल पहले ही राहुल गांधी ने कर दिया था साफ

     [अमन न्यूज़ ]   कांग्रेस पार्टी को अगले कुछ ही दिनों में नया अध्यक्ष मिलने वाला है. खास बात यह है कि इस बार कांग्रेस का अध्यक्ष गांधी परिवार से नहीं होगा. अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बताया था कि राहुल गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि गांधी परिवार से कोई भी पार्टी की कमान नहीं संभालेगा. हालांकि, पार्टी के कई नेता यही चाहते थे कि राहुल गांधी को ही दोबारा अध्यक्ष बनना चाहिए. यहां ये भी बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद ही इस बात के संकेत दे दिए थे.2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. अध्यक्ष के पद पर थे राहुल गांधी और उन्होंने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा सौंपने के बाद उन्होंने कहा था कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष गांधी परिवार के बाहर का ही होगा. वहीं अब भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी उन्होंने यही कहा कि वे अपने पुराने रुख पर कायम हैं

Comments