[अमन न्यूज़ ] अगले महीने से बांग्लादेश में शुरू हो रहे महिलाओं के एशिया कप टी -20 टूर्नामेंट का शेड्यूल सामने आ गया है. अगर बात की जाए तो हाल ही में समाप्त हुए पुरषों के एशिया कप में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. टीम फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी. ऐसे में अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम से सभी को उम्मीदें हैं, कि वे एशिया कप की ट्रॉफी पर कब्ज़ा ज़रूर करेंगी. महिलाओं के एशिया कप की शुरुआत 1 अक्टूबर से हो रही है और ये टूर्नामेंट 15 अक्टूबर तक खेला जाएगा. कुल 7 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं. भारत का पहला मुकाबला 1 अक्टूबर को श्रीलंका के साथ होगा. एशिया कप के लिए भारत की टीम की घोषणा कर दी गई है. टीम की कमान हरमनप्रीतकौर संभालते हुए नज़र आएंगी. वहीं टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को बनाया गया है.
Comments