अश्लील वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने किया हॉस्टल के केयर टेकर को गिफरतार

 अश्लील वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने किया हॉस्टल के केयर टेकर को गिफरतार 

काकादेव में गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाने के कारण हॉस्टल के केयर टेकर और वॉर्डनको हिरासत में लेने के बाद एसपी से भी नाम प्लेट के सम्बंद में पूछताछ की जा रही है 

आपको बतादे की कानपूर के हॉस्टल से यह बात सामने आई है जिसमें बताया जा रहाहै की लड़कियों का नहाते हुए वीडियो बनाया गया जिसपर कार्यवाही करते हुए केयर टेकर मनोज पांडे समेत वार्डन सीमा पाल को गिफरतार कर लिया है आपको साथ ही साथ बतादे की इस केस का मुख्य आरोपी ऋषि पहले ही गिफरतार कर लिया गया है 

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की तरह ही कानपूर में ये केस हुआ है हॉस्टल के एक कर्मचारी को गुरूवार को छात्रों ने एक छात्र का नहाते हुए वीडियो बनाते हुए रंगेहाथों देख लिए जिसके बाद उसको पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया आरोपी का मोबाइल भी पुलिस ने जपत कर लिया है साथ ही साथ पुलिस का कहना  है की केस के पहलुओं की भी जांच भी की जा रही है 

Comments