रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान देश के नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) होंगे. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान पिछले साल ही रिटायर हुए थे. वो देश के पहले ऐसे सैन्य अफसर हैं जो 3-स्टार रैंक पर रिटायर हुए थे और अब 4-स्टार रैंक पर वापस लौट रहे हैं. सीडीएस का काम तीनों सेनाओं के कामकाज में तालमेल
रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान देश के नए और दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) होंगे. 61 साल के लेफ्टिनेंट जनरल चौहान चीनी मामलों के एक्सपर्ट हैं. पुलवामा हमले के जवाब में फरवरी 2019 में जब बालाकोट में एयरस्ट्राइक हुई थी, तब वो डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) थे.
लेफ्टिनेंट जनरल चौहान पिछले साल थ्री-स्टार रैंक से रिटायर हुए थे. सीडीएस का पद संभालते ही वो 4-स्टार अफसर बन जाएंगे. वो देश के पहले ऐसे अफसर होंगे, जो 3-स्टार रैंक पर रिटायर हुए थे और 4-स्टार पर वापस आ रहे हैं.
पूर्वी कमांड से रिटायर होने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल चौहान नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में सैन्य सलाहकार के तौर पर काम कर रहे थे. इस काउंसिल को एनएसए अजित डोभाल हेड करते हैं. लेफ्टिनेंट जनरल चौहान चार दशकों से सेना से जुड़े हैं.
Comments