ईरानी महिलाये हिजाब को लेकर काफी आक्रोश में दिख रही है,अपने अधिकारों को पाने का जूनून उनमें दिख रहा है,उनकी आखो में गुस्सा साफ़ देखा जा सकता है,हिजाब को लेकर बेहद सख्त कानून होने के बाद भी ईरान की महिलाएं महसा अमिनी की मौत पर गमजदा हैं. ईरान की पुलिस का हिजाब को लेकर ऐसे सलूक का ये पहला मामला भी नहीं है., ईरान में हिजाब को लेकर विवाद कोई नई बात नहीं. ये सिलसिला करीब एक दशक से जारी है. लेकिन इस बार पुलिस कस्टडी में 22 साल की महसा अमिनी की मौत ने एंटी हिजाब मोमेंट को और ज्यादा भड़का दिया है,बताया जा रहा है अमिनी की को बिना हिजाब के देश की राजधानी तैहान में घूमते हुए देख लिया था जिस कारण वही से उसको गिरफ्तार कर लिया गया आपको बतादे की अरेस्ट होने के कुछ देर बाद ही वो कोमा में चली गयी थी जिसके 3 दिन बाद पुलिस कस्टडी में ही अमिनी की मौत होगयी ,जिसके बाद गुस्साई महिलाओं ने चौक चौराहों पर प्रदर्शन करने करने शुरू कर दिए हैं हिजाब का विरोध इतना बढ़ गया है की बहुत सी महिलाओं ने तो हिजाब को जलाकर भी अपना विरोध जताया तोह कुछ महिलाओ ने अपने बाल काटकर हिजाब का विरोध किया अब देखना यह है की ईरान की सरकार क्या कदम उठती है
Comments