3 साल के बच्चे ने चलाई बंदूक, मां की हुई मौत....पुलिस ने दर्ज किया बयान

 [अमन न्यूज़ ] अमेरिका (US) में एक तीन साल के बच्चे ने गलती से बंदूक चला दी और अपनी मां को मार डाला.अमेरिका में कानून लागू करने वाली एजेंसियों ने यह जानकारी . यह घटना बुधवार को दक्षिणी कैरोलिना में हुई. इसमें कहा गया कि "बच्चे के हाथ एक खुली हुई बंदूक लग गई, इस दुर्घटना का नतीजा महिला की मौत के तौर पर सामने आया." शेरिफ ऑफिस ने महिला की पहचान कोरा लिन बुश के तौर पर की है. वह स्पार्टनबर्ग में रहती थी. दुर्घनटना के दो घंटे बाद 33 साल की महिला की स्थानीय अस्पताल में मौत हो गई.   


सके अलावा और कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है. मीडिया रिलीज़ में कहा गया कि शेरिफ ऑफिस को स्पार्टनबर्ग रीजनल मेडिकल सेंटर से सुबह 10:35 पर एक कॉल आया. यह कॉल गोलीबारी से हुई मौत से संबंधित था. अब इस मामले की फॉरेंसिक जॉंच की जाएगी. 

Comments