दिल्ली ओखला विधान सभा खसरा नंबर 220 DDA ठोकर नंबर 3 डी ब्लॉक अबुल फजल में बड़े-बड़े टीन लगा कर और सरकारी दीवार तोड़कर खुलेआम अवैध निर्माण जारी ,कानून को ताक में रखकर हाईकोर्ट के आदेश की उड़ाई जा रही है धज्जियां |



 (अमन न्यूज़) आपको  बता दें कि अमन न्यूज़ लगातार अवैध निर्माण करने गैर कानूनी कार्य करने वालो का खुलासा कर जनता और सरकार को अवगत करा रहा है ऐसा ही मामला दिल्ली ओखला विधान सभा ठोकर नंबर 3 खसरा नंबर 220 डी ब्लॉक का सामने आया है जहा पर अवैध निर्माण ज़ोरो पर है | सूत्रों की माने तो यह सरकारी डीडीए की जमीन बताई जाती है जिसकी बाउंड्री तोड़कर बड़े-बड़े टीन लगाकर इस पर चोरी छिपे बेसमेंट सहित बहुमंजिला इमारत बनाई जा रही है इतना ही नहीं जेसीबी द्वारा बड़े-बड़े गड्ढे खोदे जा रहे हैं आपको यह भी बता दें कि यह जमीन जमुना के किनारे हैं दलदली जमीन है | सूत्रों की माने तो इस जमीन पर जो बहुमंजिला इमारत बनाई जा रही हैं ना तो इनके पास फायर ब्रिगेड की परमिशन है ना ही कोई एमसीडी की एनओसी ना किसी डिपार्टमेंट की परमिशन है और  यह घटिया मटीरियल वह बिना नक्शे प्लान के यह बहुमंजिला इमारत बनाई जा रही है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैसोचने वाली बात यह है कि जब  अमन न्यूज़ के रिपोर्टर अपनी जान हथेली पर रखकर फर्जी बिल्डरों की सुरक्षा को मात देकर वीडियो बनाकर ला सकते है तो सरकारी डिपार्टमेंट सरकारी एजेंसिया इस पर एक्शन लेने को तैयार क्यों नहीं हैं ? आप वीडियो में देख सकते हैं मैदान के अंदर जेसीबी द्वारा खोद कर बहु मंजिला बिल्डिंग बनाई जा रही है | अब जनता को इंतजार है कि सरकारी डिपार्टमेंट तथा एमसीडी डिपार्टमेंट ओखला विधान सभा ठोकर नंबर 3 खसरा नंबर 220 डी ब्लॉक में बिना परमिशन बनाई जा रही इस बहुमंजिला इमारत पर क्या एक्शन लेते है या फिर इन्हे किसी बड़े हादसे के होने का इंतजार है ? अमन न्यूज़ लिखित में इसकी शिकायत देकर सरकारी डिपार्टमेंट तथा दिल्ली उच्च न्यायालय को भी इससे अगवत कराएगा |                                              

 

Comments