{'अमन न्यूज़ }हाल ही में चीनी अधिकारियों ने अपनी नीति में बदलाव किया है. इसके अनुसार अगर चीन (China) जाने वाले कुल कोरोना पॉजिटव (Corona Positive) यात्रियों की संख्या 4% पहुंच जाती है तो एक फ्लाइट कैंसल होगी और अगर ये संख्या 8% पहुंचती है तो दो फ्लाइट्स कैंसल होंगी. वॉशिंगटन :
अमेरिका (US) की सरकार ने गुरुवार को कहा है कि वो कोविड-19 (Covid19) मामलों के चलते चीन (China) की चार विमान कंपनियों की 26 उड़ानें सस्पेंड कर रहा है. रॉयटर्स के अनुसार, इस निर्यण से शियामेन (Xiamen), एयर चाइना ( Air China) , चाइना सदर्न एयरलाइन्स (China Southern Airlines) और चाइना ईस्टर्न एयरलाइन्स (China Eastern Airlines) की 26 उड़ानें 6 सितंबर से रद्द हो रही है. यह फैसला फिलहाल 26 सितंबर तक जारी रहेगा
Comments