दिल्ली में अवैध निर्माणकर्ताओ के हौसले बुलंद ,MCD सील और डेमोनेशन की कार्यवाही के बावजूद जारी है अवैध न्यू निर्माण |
अमन न्यूज़ ) ओखला
विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत थाना जामिया नगर क्षेत्र में अवैध निर्माण जोरों पर चल रहा है मजेदार बात यह है कि यह निर्माण मकान नंबर 22 ,गली no - 20 ज़ाकिर नगर मेन रोड जाकिर नगर थाना जामिया नगर क्षेत्र में चल रहा है इस बिल्डिंग को एमसीडी डिपार्टमेंट ने लगभग 5 साल पहले इस अवैध रूप से बन रही इमारत जिसका पता गली 22 मकान no 20 मेन रोड जाकिर नगर थाना जामिया नगर में गैर कानूनी तरीके बिना प्रमीशन बिना नक्से बिना फायर ब्रिगेड की अनुमति और घटिया मेटेरियल से बिल्डिंग फर्जी बिल्डरों द्वारा बनाई जा रही है mcd ने देर न करते होए इस पर तुरंत एक्शन लिया और गली 22 मकान no 20 मैन रोड जाकिर नगर थाना जामिया नगर में गैर कानूनी बिल्डिंग को सील किया व डेमोलेशन कर दिया गया था | लेकिन अब उसी जगह गली 22 मकान no 20 मैन रोड जाकिर नगर थाना जामिया नगर में गैर कानूनी तरीके बिना प्रमीशन बिना नक्से बिना फायर ब्रिगेड की अनुमति और घटिया मेटेरियल से बिल्डिंग पर फिर से अवैध न्यू निर्माण किया जा रहा है | आपको बता दे अमन न्यूज़ ने पहले भी इन गैर कानूनी बनाई जारही बहुमंजिला इमारतों की खबरो से जनता और सरकार को अवगत कराया है | आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से बिल्डिंग पर नीले रंग पिन्नी से ढक कर बिल्डिंग की सील तोड़ कर एमसीडी द्वारा किया गया डेमोलेशन पर फिर से रिपेरिंग की जा रही है और उस के उप्पर लेंटर पे लेंटर डाल कर और मंजिले बनाई जा रही हैं अमन न्यूज अपना कर्तव्य निभा रहा है लेकिन एमसीडी स्थानीय पुलिस थाना जामिया नगर तथा अन्य विभाग इसको नजरअंदाज क्यों कर रहे हैं जब अमन न्यूज़ जान हथेली पर रखकर इस बिल्डिंग की कवरेज करके ला सकता है खबर से जनता और सरकार को अवगत करा सकता है तो खासतौर से एमसीडी इस बिल्डिंग पर एक्शन क्यों नहीं ले रहे है ? स्थानीय पुलिस जामिया नगर क्यों खामोश है यह बड़े विषय की बात है निर्माण की खबर चलाने और अवगत कराने के बाद भी इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है | कही एमसीडी के अधिकारियों की सरपरस्ती में इस काम को अंजाम तो नहीं दिया जा रहा है इसकी
जांच की गई तो इस बिल्डिंग को कौन बना रहा है और इतना पैसा कौन लगा रहा है यह सामने आ जाएगा | ED डिपार्टमेंट ने इस पर कोई संज्ञान क्यों नहीं लिया ? क्या M c d ने अवैध बहू मंजिल इमारत बनाने की परमिशन दे दी है जो यह भू माफिया फर्जी बिल्डर सील तोड़ कर बहु मंजिल इमारतें बना कर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं | सरकार व सरकारी विभाग आंख बंद किये हुए हैं | अमन न्यूज़ लगातार खबरों वा लिखित शिकायतो से जनता और सरकार को अवगत करा रहा है लेकिन इन पर कोई असर नही हो रहा है क्या एमसीडी व अन्य विभाग कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहा है | अमन न्यूज़ जल्द ही इसके आसपास बन रही बिल्डिंगों का खुलासा करेगा तथा यह भी पता लगाएगा कि आखिर ये किसकी सरपरस्ती में बनाई जा रही है |
Comments