मेरठ में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई जंगल में पेड़ पर लटके मिले मां बेटियों के शव सीओ किठौर घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की।
{अमन न्यूज़} थाना क्षेत्र के गांव गोविंदपुरी निवासी महिला व दो बच्चियों के शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पेड़ उतार कर पीएम के लिए भेजा। वहीं सूचना पर पहुंचे सीओ किठौर अमित कुमार ने मौका मुआयना कर मामले में जांच कर कार्रवाई करने को कहा। वहीं पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में ले लिया। गांव गोविंदपुरी निवासी आयशा उम्र करीब 28 उतार वर्ष पत्नी मुस्ताक उसकी दो अबोध बच्चियों आईफा डेढ़ वर्ष अलिप्शा पाँच माह के शव खरखौदा गोविंदपुरी संपर्क मार्ग पर स्थित सड़क किनारे शीशम के पेड़ पर लटके मिले। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतार कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। सूचना पर सीओ किठौर मौके पर पहुंचे और थाना प्रभारी को सही जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए ।
Comments