(अमन न्यूज़ )लोनी
के प्रशांत विहार बुध बाजार वार्ड नंबर 29 मैं मोहल्ले वालों को परेशानियां उठाना पड़ रही है कारण वार्ड 29 में दो से ढाई महीने पहले नगर पालिका व ठेकेदार ने वार्ड नंबर 29 में मिट्टी गिरवाई थी उस मिट्टी के कारण काफी नालिया ब्लॉक हो गई है उसके कारण पानी का निकाल ना होने के कारण पानी एक जगह जमा हो गया है उसमें काफी सारे मच्छर पैदा हो रहे हैं
Comments