भारत के 49 वें चीफ जस्टिस बने यूयू ललित |

 



अमन न्यूज़ ) चीफ जस्टिस NV Ramana के रिटायर होने के बाद जस्टिस यूयू ललित भारत के अगले सीजेआई (CJI) बन गए हैं |  उनके नाम ऐसे दूसरे सीजेआई बनने का रिकॉर्ड है जो सुप्रीम कोर्ट का जज बनने से पहले हाईकोर्ट में जज नहीं थे | आपको बता दे की जब जस्टिस यूयू ललित NALSA  के चीफ थे तब अमन न्यूज़ ने चीफ जस्टिस बनने से पहले जस्टिस यु यु ललित का इंटरव्यू लिया था जिसमे उन्होंने अमन न्यूज़ से कानून के प्रति जागरूकता अभियान को लेकर बातचीत की और बताया की लोगो को कानून की समझ होना कितना आवश्यक है | आप भी देखिये अमन न्यूज़ द्वारा जस्टिस यूयू ललित के लिए गए इंटरव्यू की एक झलक |  हालांकि जस्टिस यूयू ललित का चीफ जस्टिस के पद पर बने रहने का सफर अधिक लंबा नहीं रहेगा. वह 27 अगस्त को सीजेआई का पद संभालने के बाद आठ नवंबर 2022 को रिटायर हो जाएंगे | यूयू ललित कई अहम मामलों की सुनवाई कर चुके हैं. सीजेआई के रूप में जस्टिस यूयू ललित का कार्यकाल केवल 74 दिनों का होगा | आपको यह भी जानकारी देदे की अमन न्यूज़ NALSA और DLSA के साथ मिलकर कार्य करता है और कानून से जुडी जानकारी से जनता को अवगत कराता है | 

Comments