गुजरात में विधानसभा के 182 सदस्यो का चुनाव करने के लिए , दिसंबर 2022 में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं,

{अमन न्यूज़ } गुजरात में विधानसभा के 182 सदस्यो का चुनाव करने के लिए , दिसंबर 2022 में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं, दिल्ली में जबसे एक्रिसाइज पॉलिसी की जांच शुरू हुई है, आम आदमी पार्टी ने 2024 के चुनाव में मोदी बनाम केजरीवाल कि माला जपनी शुरू कर दी है, लेकिन यह तभी संभव है जब आप पार्टी  इसमे कुछ उल्ट फेर कर दिखाये,इसको पुरा करने के लिए आप अपनी पूरी ताक़त झोंक रही है, मोदी बनाम केजरीवाल का नेरेटिव आम आदमी पार्टी पहले से ही सेट कर रही थी, लेकिन जब शराब घोटाले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर रेड डाली तो आप नेताओं ने इसे घुमाने मे देर नही कि , खुद मनीष सिसोदिया ने भी इसी मोदी बनाम केजरीवाल का नेरेटिव आम आदमी पार्टी पहले से ही सेट कर रही थी, लेकिन जब शराब घोटाले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर रेड डाली, तो आप  नेताओं ने इसको 2024 के चुनाव से जोड़ दिया है, ढाई दशक से ज्यादा bjp गुजरात में राज कर रही है, अभी तक तो गुजरात में सिर्फ कांग्रेस बनाम बीजेपी का ही नारा चलता आ रहा था, पर इस बार इसमे कांग्रेस की जगह आप का नाम जुड़ गया है जबसे आप पंजाब में जीती है तबसे आप का दबदबा देखने को मिल रहा है तो देखने वाली यह है कि गुजरात जो बीजेपी का गढ़ माना जाता था उसमे अब बीजेपी फिरसे राज करती है या आप अपना जादू दिखाती है,इस बार आप हिमाचल प्रदेश की जगह गुजरात में ज्यादा फोकस दिख रही है जिसके कारण दिल्ली के CM केजरीवाल और डिप्टी CM मनीष सिसोदिया उनके साथ गुजरात दौरे पे हैं, अगस्त के महीने से वो चौथी बार गुजरात दौरे पर जा रहे हैजबकि पिछले चार महीनों में भी वे आधा दर्जन से ज्यादा बार राज्य में पार्टी के लिए प्रचार कर चुके हैं.  इस बार आप पार्टी के 4 बड़े मॉडल स्तंभ हैं- अच्छी शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य, मुफ्त बिजली और युवाओं को रोजगार.  तो देखने वाली बात यह रहेगी की इस बार गुजरात में नई सरकार बनेगी या फिरसे bjp हि राज kregi.

Comments