दिल्ली में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, अगले हफ्ते भी झूमकर बरसेंगे बादल

 [अमन न्यूज़ ] दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. मॉनसूनी बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश  से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में आज भी बादल छाए रहने के बीच बारिश होने की संभावना है. 


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मॉनसून ने अब जाकर अपना असर दिखाना शुरू किया है. दो दिनों से दिल्ली में रुक-रुक कर झमाझम बारिश हो रही है. राजधानी के लोगों को ऐसी बारिश लंबे वक्त से इंतजार था. बारिश से तापमान में गिरावट आने के साथ मौसम सुहावना बना हुआ है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में आने वाले कई दिनों तक लगातार बारिश का दौर जारी रह सकता है. दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में शनिवार को भी हल्की बारिश हुई. इसके अलावा शुक्रवार को भी यहां झमाझम बारिश देखने को मिली थी. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में आज भी बादल छाए रहने के बीच बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.


IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज भी अच्छी खासी बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने  के साथ गर्मी से राहत रहेगी. अगर तापमान की बात करें तो 31 अगस्त को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 25  डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है.

Comments