(अमन न्यूज़ )
गाजियाबाद में मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मरीज मिलने से लोगों में डर। एक मरीज को दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया वही दूसरा मरीज होम आइसोलेशन पर है।
दिल्ली में मंकीपॉक्स के मरीज की पुष्टि होने के बाद जहां एनसीआर के इलाकों को अलर्ट कर दिया गया है वहीं अब गाजियाबाद में 2 मरीज मिले हैं दोनों मरीजों को हल्का बुखार और शरीर पर लाल दाने जिला लाने चिकन पॉक्स से देखने को है और उभरे हुए हैं। साथ ही साथ जारी किया गया है मंकीपॉक्स के नए मामलों के बाद केरल दिल्ली कर्नाटक गोवा यूपी समेत कई राज्यों में अलर्ट देश के हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर भी कड़ा अलर्ट जारी किया गया है ताकि आने जाने वाले यात्रियों एवं लोगों पर नजर रख सकें। डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स को हेल्थ एमरजैंसी बताया है 22 जुलाई तक 68 देशों में 16593 केस इसकी पुष्टि हो चुकी है।
Comments