49 साल के हुए सोनू सूद:मॉडलिंग से की शुरुआत, फिल्मों में किया विलेन का रोल लेकिन कोविड महामारी में बन गए जनता के हीरो

 एक ऐसा एक्टर जिसने फिल्मों में तो विलेन के रोल किए, लेकिन जब कोविड महामारी आई तो किसी ने इन्हें रियल हीरो कहा तो किसी ने भगवान। जी हां आज बात हो रही है सोनू सूद की।

सोनू सूद आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। मिडिल क्लास फैमिली से आने वाले सोनू सूद ने इंजिनियरिंग के दौरान ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। साधारण चेहरा होने के चलते उन्हें एक्टिंग करियर शुरू करने के लिए भी खासा स्ट्रगल करना पड़ा। सोनू ने बचपन से एक्टर बनने का सपना देखा था। उन्होंने तमिल फिल्म कल्लाझागर से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्मों में ज्यादातर विलेन का रोल करने वाले सोनू को लोग रियल हीरो तब कहने लगे जब कोविड-19 में उन्होंने परेशान हो रहे लोगों की मदद करना शुरू किया। उन्होंने हजारों लोगों को अपने घर तक पहुंचने में मदद की। कई लोगों का इलाज करवाया, गरीब घर की लड़कियों की शादी करवाने जैसे नेक काम किए। ये सब उन्होंने तब किया जब हर व्यक्ति परेशान था। ऐसे में उन्हें कोविड-19 ने अपनी चपेट में भी लिया पर सोनू ने हार नहीं मानी और ठीक होकर लोगों की मदद करना जारी रखा। तो चलिए आज सोनू सूद के बर्थडे पर इनसे जुड़े कुछ खास किस्सों पर नजर डालते हैं।



इंजीनियरिंग के दौरान शुरू की मॉडलिंग

सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा में हुआ था। उनके पिता कपड़ों का बिजनेस करते थे तो वहीं उनकी मां कॉलेज में प्रोफेसर थीं। उनके पैरेंट्स उन्हें इंजिनियर बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने स्कूली पढ़ाई के बाद इंजिनियरिंग करने के लिए नागपुर का रुख किया। यहां उन्होंने यशवंत राव चौहान कॉलेज में एडमिशन ले लिया। पढ़ाई के दौरान ही सोनू मॉडलिंग में भी इंटरेस्ट लेने लगे और जहां भी मौका मिलता मॉडलिंग के लिए पहुंच जाते।

मां से मांगा डेढ़ साल का समय

सोनू ने इलेक्ट्रानिक्स में बीए करने के बाद मां से एक्टिंग करने के लिए कहा। उनकी मां नहीं मानी तब सोनू ने कहा कि उन्हें डेढ़ साल दो अगर फिर भी मेरा एक्टिंग करियर शुरू नहीं हुआ तो मैं पापा के साथ काम करने लगूंगा। फिर सोनू ने मुंबई का रुख कर लिया। यहां आकर उन्होंने कई फिल्मों के लिए ऑडिशन दिया पर हर तरफ से उन्हें रिजक्शन मिलता था। एक दिन उन्हें एक शूज ब्रांड का ऐड मिल गया। हालांकि इस ऐड में वो लोगों की भीड़ में थे।



तमिल नहीं आती थी तब मिली पहली तमिल फिल्म

सोनू सूद की बॉडी काफी अच्छी थी वो हॉलिवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन को फॉलो करते थे और उन्हीं को देखकर सोनू ने अपनी बॉडी काफी अच्छी बना ली थी। उनकी बॉडी से इंप्रेस होकर तमिल डायरेक्टर भारती ने उन्हें फिल्म "कालिसघर" में मौका दिया। ये फिल्म 1999 में रिलीज हुई लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। खास बात ये है कि इस फिल्म को साइन करते वक्त सोनू को तमिल नहीं आती थी। फिल्म की शूटिंग उन्होंने डायलॉग रटकर की थी, लेकिन फिल्म पूरी होने तक सोनू ने तमिल सीख ली। इस फिल्म के बाद सोनू ने तमिल के साथ तेलुगु फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया।

फिल्म "शहीद-ए-आजम" से हुई बॉलीवुड में एंट्री

सोनू सूद की बॉलीवुड में एंट्री साल 2002 में आई फिल्म "शहीद-ए-आजम" से हुई। इस फिल्म में सोनू ने भगत सिंह का रोल प्ले किया। हालांकि फिल्म हिट नहीं हुई लेकिन सोनू सूद की एक्टिंग को इस फिल्म में खासा पसंद किया गया जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर आने लगे। इस फिल्म के बाद सोनू मणि रत्नम की फिल्म युवा में नजर आए। इस फिल्म में उन्होंने अभिषेक बच्चन के भाई का रोल प्ले किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म "आशिक बनाया आपने" में काम किया। ये फिल्म भी हिट साबित हुई। इसके बाद सोनू टॉलिवुड और बॉलिवुड दोनों में जाना माना नाम बन गए।

जैकी चैन के साथ की फिल्म

सोनू सूद जैकी चैन के साथ फिल्म "कुंग फू योगा" में भी नजर आए थे। इस फिल्म में जैकी चैन के साथ उनके फाइटिंग सीन को काफी सराहा गया था। वैसे तो वो फिल्म इंडस्ट्री में हीरो बनने का सपना लेकर आए थे लेकिन उन्हें अबतक ऐसा कोई रोल नहीं मिला। उन्हें विलन के तौर पर काफी पसंद किया जाता है, यहां तक कि उन्हें दबंग फिल्म के लिए बेस्ट विलेन का आइफा अवॉर्ड भी दिया गया था। इसके साथ ही वो नंदी अवार्ड, बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर फिल्मफेयर अवार्ड से भी सम्मानित हैं।



कॉलेज लव सोनाली से की शादी

सोनू सूद को उनके ही कॉलेज में पढ़ने वाली सोनाली से प्यार हो गया था। ऐसे में दोनों का रिश्ता लंबा चला फिर 1996 में ये कपल शादी के बंधन में बंध गया। अब कपल के 2 बच्चे हैं। उनकी वाइफ लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं इसलिए कम ही कैमरे में कैद होती हैं।

कोरोना महामारी में लोगों की मदद कर बने रियल हीरो

सोनू सूद को एक अलग पहचान कोरोना महामारी के दौरान मिली। दरअसल जिस समय सभी अपने घरों में कैद रहना पसंद कर रहे थे उस समय सोनू सूद ने लोगों की खूब मदद की। उन्होंने मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था की साथ ही जिन लोगों को घर जाना था उनके लिए बसें, ट्रेन और हैलिकॉप्टर तक उपलब्ध करवाए। इस दौरान एक्टर के घर आने वाले हर व्यक्ति की उन्होंने सहायता की। उन्होंने शक्ति सागर सूद नाम से स्कीम लांच की जिसके अंतर्गत 45000 लोगों को रोज खाना खिलाया गया। वहीं महामारी के समय उन्होंने अपना जुहू स्थित होटल भी हेल्थवर्कर्स को रहने के लिए दे दिया था। इन सब के बाद सोनू कई लोगों के मसीहा बन गए। उनका एक फैन हैदराबाद से चलकर मुंबई उनसे मिलने आया था। फैन का कहना था सोनू उनके भगवान हैं। साथ ही कई लोगों ने अपने कारोबार का नाम ही सोनू के नाम पर रख लिया था।

130 करोड़ है नेटवर्थ

सोनू सूद की नेटवर्थ की बात करें तो वो लगभग 130 करोड़ रुपए है। एक्टर के पास मुंबई में 3 फ्लैट हैं। उनके जुहू में एक होटल भी है। साथ ही सोनू मर्सिडीज बेंज एमएस क्लास 350 सीडीआई, ऑडी क्यू 7 और पोर्श पनामा जैसी रॉयल कारों के मालिक हैं। फिल्मों के अलावा उनकी कमाई का जरिया ब्रांड इंडोर्समेंट है। फिलहाल सोनू तमिल फिल्म थमिलारासन और फतेह की शूटिंग में बिजी हैं।

Comments