(अमन न्यूज़) दिल्ली में लोगों के घरों से लैंडफिल साईट तक पहुँचने वाले हज़ारों मीट्रिक टन कूड़े को प्रोसेस कर अब जल्द ही उससे बिजली बनाएगी इस दिशा में पूर्वी दिल्ली में मौजूद गाजीपुर SLF पर MCD की ओर से वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का परिचालन किया गया है. इससे अब रोज़ाना करीब 1,300 मीट्रिक टन कूड़े को प्रोसेस करके उससे बिजली उत्पादन किया जा सकेगा. दिल्ली में अब से कूड़े के पहाड़ों की ऊंचाई को कम करने के लिए कवायद तेज कर दी गई है.
आपको आगे ये भी बताते चलें कि दिल्ली में तीन बड़े कूड़े के पहाड़ भलस्वा सेनेट्री लैंडफिल साइट, ओखला सेनेट्री लैंडफिल साइट और गाजीपुर सेनेट्री लैंडफिल साइट के तौर पर जाने जाते हैं. यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि सभी एसएलएफ साइट पूरी तरह से ओवरलोडेड हो चुकी हैं. इनकी ऊंचाई और भार क्षमता से बहुत अधिक हो चुका है.जिसके चलते आए दिन कूड़े के पहाड़ में आग लगने और उसके खिसकने की घटनाएं होती रही हैं.
एमसीडी ने गाजीपुर स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के परिचालन आरंभ की शुरुआत कर दी है. दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने दो सप्ताह पहले गाजीपुर एसएलएफ का निरीक्षण किया था. एलजी ने निरीक्षण के दौरान इस संयंत्र का परिचालन करने वाली एजेंसी को इसको 15 जून तक परिचालित करने की समयसीमा तय की थी.
Comments