कांग्रेस नेता राहुल गाँधी से ED की सिलसिलेवार पूछताछ जारी

(अमन न्यूज़ )नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी से ED की पूछताछ का आज तीसरा दिन है। फ़िलहाल तो राहुल गाँधी पर ED सवालों के बम गिरा रही है और राहुल गाँधी को ED के सभी सवालों का जवाब भी देना पड़ रहा है जिसके चलते आज कांग्रेस मुख्यालय और ED के दफ्तर के बाहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और तमाम बड़े नेताओं का ताँता लगा रहा ।


शुरूआती दौर में तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काफी ज़ोर शोर से प्रदर्शन किया लेकिन धीरे-धीरे जैसे ही वहां मौजूद तमाम पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बालों के जवानो ने मोर्चा संभालना शुरू किया तब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन ठंडा पड़ता दिखाई दिया बीते दो दिन में ED द्वारा राहुल गाँधी से सिलसिलेवार 18 घंटे पूछताछ की जा चुकी है इस पूछताछ के दौरान राहुल ने काफी सवालों के जवाब भी दिए हैं 

ED  तरफ से राहुल गाँधी को मिले नोटिस का कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध करते हुए लगातार आवाज़ उठा रहे हैं । बीते दो दिन में राहुल के समर्थन में कांग्रेस ने काफी जोरदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान प्रदर्शन  सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में भी लिया गया था। अकबर रोड पर आज भी धारा 144 लागू करके पुलिस ने स्तिथि को संभाल कर रखने का पूरा प्रयास किया। रॉबर्ट वाड्रा ने राहुल गाँधी के समर्थन में फेसबुक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में रोबर्ट वाड्रा ने लिखा हम होंगे कामयाब।

Comments