कोयला तस्करी केस : रुजिरा बनर्जी से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची सीबीआई


(अमन न्यूज़) सीबीआई ने कोयला घोटाले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा से पूछताछ की.  टीएमसी ने सीबीआई की इस पूछताछ को राजनीति से प्रेरित बताते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. एक महिला अधिकारी समेत सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम घोटाले की जांच के सिलसिले में अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची और उनकी पत्नी से पूछताछ करने के लिए मंगलवार सुबह भवानीपुर इलाके में स्थित उनके आवास पर पहुंची. 

टीएमसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सीबीआई की यह पूछताछ राजनीति से प्रेरित है और केंद्र की यह कार्रवाई बेहद शर्मनाक है.  पार्टी ने ट्वीट में कहा, ‘‘हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के अगरतला पहुंचने के कुछ मिनटों के बाद ही रिमोट से नियंत्रित सीबीआई हरकत आ गई जिससे भारतीय जनता पार्टी का डर झलकता है, लेकिन हम भी झुकने वाले नहीं हैं. 'अभिषेक बनर्जी फिलहाल त्रिपुरा में आगामी उपचुनावों में पार्टी का प्रचार करने के लिए गए हैं.  सीबीआई ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले बीते साल भी फरवरी में भी रुजिरा से पूछताछ की थी. 

टीएमसी के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने कहा, 'यह भाजपा के राजनीतिक बदले के अलावा और कुछ नहीं है.  जिस दिन अभिषेक त्रिपुरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं, ठीक उसी दिन सीबीआई उनकी पत्नी से पूछताछ करने के लिए उनके दरवाजे पर दस्तक दे रही है.  यह कोई संयोग तो नहीं है. 'हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों से इनकार करते हुए यह कहा कि ये पूरी तरह से निराधार हैं और सीबीआई एक स्वतंत्र एजेंसी है.  भाजपा की राज्य इकाई के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, कि  'भाजपा का सीबीआई जांच से कोई लेना-देना नहीं है.  टीएमसी के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. '

Comments