नेशनल हेराल्ड बना राष्ट्रीय मुद्दा

(अमन न्यूज़) पंडित जवाहरलाल नेहरु और कांग्रेस के नेताओं ने आजादी से पहले 1938 में एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड नाम की एक कंपनी बनाई थी यह कंपनी नेशनल हैराल्ड नाम के एक समाचार पत्रकार प्रकाशन करती थी आजादी से पहले नेशनल हेराल्ड एक चर्चित समाचार पत्र था।


शुरुआती दौर से ही एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड पर कांग्रेस और गांधी परिवार के लोग हावी रहे. तकरीबन 70 वर्ष के बाद 2008 में कंपनी घाटे में चली गई जिसकी वजह से नेशनल हेराल्ड न्यूज पेपर को बंद करने की नौबत आ गई। घाटे में चल रही एजेएल को कोंग्रेस ने पार्टी फंड से बिना ब्याज के 90 करोड़ रुपए का लोन दिया. 


उसके बाद राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने अपनी यंग इंडियन के नाम से एक नई कंपनी बनाई। यंग इंडियन को एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड को दिए गए लोन के बदले में कंपनी की 99 फीसदी हिस्सेदारी मिल गई. यंग इंडियन कंपनी में सोनिया और राहुल गांधी की 38-38 फीसदी की हिस्सेदारी है। 


वहीं बाकी का शेयर मोतीलाल बोरा और आस्कर फर्नांडिस के पास था। फिलहाल मामले में आरोपी मोतीलाल वोरा और होकर फर्नांडीस निधन हो चुका है। इतना बड़ा घोटाला करने के बाद सत्ता में कोंग्रेसी सरकार होने की वजह से राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य आरोपियों पर कोई भी कारवाई नहीं हुई। 



जिस नेशनल हेराल्ड केस की वजह से राहुल गांधी सोमवार से ईडी के सवालों का जवाब देते नहीं थक रहे उसकी शुरुआत 10 साल पहले 2012 में हुई थी जब भाजपा के दिग्गज नेता और जाने-माने वकील सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में केस दर्ज करवाया था।



स्वामी ने यह आरोप लगाया था कि यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 90.25 करोड़ रुपए वसूली के अधिकार हासिल करने के लिए सिर्फ 50 लाख रुपये का भुगतान किया था, जो एजेएल पर कांग्रेस का बकाया था। जिसकी वजह से बीते सोमवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ED के सवालों से दो-चार होना पड़ रहा है। 


नेशनल हेराल्ड मामले में सोमवार से राहुल गांधी से हो रही सिलसिलेवार पूछताछ से नाराज होकर देशभर के बड़े-बड़े कांग्रेस नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ED दफ्तर और कांग्रेस मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। ED ऑफिस के बाहर हुए कांग्रेस के प्रदर्शन के चलते हैं पुलिस अधिकारियों और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई। 


इस दौरान कांग्रेस के रोष प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस की 20 महिला कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया उसके बाद पुलिस अधिकारियों और अर्धसैनिक बलों ने स्थिति को काबू में किया जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ता शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने लगे साथ ही कांग्रेस के बड़े बड़े नेताओं ने मीडिया कर्मियों से इस मामले में बातचीत करके अपना पक्ष रखा।


सोमवार से नेशनल हेराल्ड मामले में ED द्वारा राहुल गांधी पर सवालों की बारिश की जा रही है और अब देखना यह होगा कि ED राहुल गांधी से पूछताछ जारी रखेगी या फिर अब वक्त आ गया है नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार और कांग्रेस नेताओं पर सख्त ऐक्शन लेने का।




Comments