(अमन न्यूज़) किसी काम को जब कोई इंसान करता है तो वह उस काम के रिजल्ट को जानने के लिए काफी उत्साहित रहता है और उत्साहित होना लाज़मी भी है जी हां यहाँ बात हो रही है UP के 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम की. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज 10वीं और 12वीं, दोनों के परिणामों की घोषणा कर दी है. और इस बार UP की बोर्ड परीक्षा के दोनों ही रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मार ली है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की टॉप 10 टॉपर्स लिस्ट में छात्राओं की संख्या ज्यादा है.
यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा में कुल 85.33 फीसदी परीक्षार्थियों को सफलता हांसिल हुई है. इस परीक्षा में छात्रों का पास प्रतिशत 81.21 फीसदी रहा है, जबकि लड़कियों का 90.15 फीसदी है. इंटरमीडिएट की परीक्षा में 22 लाख 37 हजार 578 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 19 लाख 9 हजार 249 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. देखिए टॉपर्स लिस्ट में छात्राओं का जलवा. यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा में टॉप 10 पोजिशन पर 28 स्टूडेंट्स हैं. इनमें से 15 लड़कियां और 13 लड़के हैं.
Comments