सीएमओ की बड़ी लापरवाही के कारण एक महिला और एक बच्चे की जान चली गई ??

 

क्या मेरठ सीएमओ की लापरवाही के कारण गई एक महिला व उसके बच्चे की जान ?

(अमन न्यूज़ )

मेरठ शहर में जगह-जगह चल रहा है हॉस्पिटल जिसकी अमन न्यूज़ लगातार खबरें चला रहा है लेकिन मेरठ सीएमओ की लापरवाही के मारे आज हॉस्पिटलों पर कार्रवाई हुई होती तो मां और बच्चे की जान नहीं जाती यह मामला हापुर रोड स्थित हिंद हॉस्पिटल का है सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस हॉस्पिटल में सारे ही डॉक्टर फर्जी बताए जा रहे हैं जिनके पास कोई डिग्री नहीं है जिसका कारण यही है कि जो आज महिला और मासूम बच्चा अपनी जान गवा बैठे | काफी हंगामा होने के बाद भी मेरठ सीएमओ मौके पर नहीं पहुंचे | जैसे कि आपको बता दें हापुर रोड पर स्थित आयशा आई हॉस्पिटल और अपेक्स हॉस्पिटल की भी खबर अमन न्यूज़ लगातार चला रहा है जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है इन हॉस्पिटल में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन मेरठ सीएमओ अपनी आंखों पर से पट्टी हटाने को तैयार ही नहीं है | इससे यह प्रतीत होता है कि मेरठ सीएमओ कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते | आज हापुर रोड पर स्थित इन हॉस्पिटल में से ही हिन्द हॉस्पिटल में मेरठ सीएमओ की बड़ी लापरवाही से और इन डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही करने के कारण  एक महिला और एक बच्चे की जान चली गई |  लेकिन मेरठ सीएमओ मौके पर नहीं पहुंचे | मिली जानकारी के अनुसार मेरठ CMO को लिखित में शिकायत देने के बाद भी वह कानों में रुई आंखों पर काला चश्मा लगाए बैठे हुए हैं जिससे के कुछ सुनना सके और कुछ दिखाई ना दे सके | ऐसे मे सवाल यही उठते है कि क्या यह सब मेरठ cmo की मिलीभगत से हो रहा है ? आखिर क्या वजह है जो ऐसे फ़र्ज़ी डॉक्टर और उनके हॉस्पिटल क्लिनिक पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है ? आखिर क्यों देश की जनता के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ हो रहा है ? अब देखना ये होगा की खबर के बाद मेरठ cmo एक्शन में आते है या यु ही मौन रहते है ?

                                          


Comments