दिल्ली में खुलेआम हो रहा है क्षेत्रीय नेताओं की निगरानी में नव निर्माण , बिना परमिशन बिना नक्शे दलदली जमीन पर बनाए जा रहे हैं जनता के रहने के लिए फ्लैट, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा ,जा सकती है हजारों की जान |

वैसे
तो दिल्ली में जगह-जगह खुलेआम नव निर्माण चल रहा है और अमन न्यूज़ लगातार इस अवैध नव निर्माण की जानकारी क्षेत्रीय अधिकारी से लेकर सरकार और जनता
तक पहुंचाता आ रहा है लेकिन अब मजेदार बात यह है एक स्थानीय व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि ओखला,जाकिर नगर, बटला हाउस ,शाहीन बाग ,जसोला ,वश्रम बिहार आदि में खुलेआम अवैध निर्माण चल रहा है और इतना ही नहीं बहुत ही घटिया मटीरियल बिल्डिंग में इस्तेमाल करते हुए यह बहु मंजिला बिल्डिंग बनाई जा रही है | सूत्रों की मानें तो इन बहुमंजिला कमजोर बिल्डिंग बनाने के पीछे क्षेत्रीय अधिकारी व एमसीडी का पूरा हाथ है क्योंकि शिकायत करने के बाद भी यहां पर कोई कार्यवाही नहीं होती और अवैध रूप से कार्य चलता रहता है | ऐसा ही मामला जाकिर नगर का सामने आया है जहां पर देखा गया है खुलेआम अवैध निर्माण जोरों पर चल रहा है और इतना ही नहीं वहां के क्षेत्रीय नेता निर्माण की निगरानी में लगे हैं | अमन न्यूज़ फिर एक बार यह मुहिम छेड़ी है और जनता ,सरकार व अधिकारियों को अवगत कराने की कोशिश की है | आप देख सकते हैं किस तरह से जान हथेली पर रखकर नेता और गुंडों की सुरक्षा के बावजूद भी अमन न्यूज़ ने कैसे वीडियोस और फोटोस बनाकर आपको इससे अवगत करा रहा है | सूत्रों की मानें तो यह भी जानकारी है कि इन अवैध न्यू निर्माण के चलते बनाई जा रही इमारतों में ना तो बिल्डिंग प्लान है ना नक्शा है न हीं किसी डिपार्टमेंट की परमिशन है और मजेदार बात यह है की बड़े क्षेत्रीय पद पर बैठे नेताओं का हिस्सा भी है | अगर इन फर्जी बिल्डर और नेताओं और बिल्डिंगों की ई डी ,सीबीआई अन्य किसी विभाग जांच करे कि इन नेताओं वह बिल्डरों पर इतना पैसा कहां से आ रहा है तो एक बहुत बड़ा घोटाला सामने आ जाएगा सवाल यह कि जब क्षेत्रीय नेता का अवैध निर्माण में हिस्सा हो तो फिर अधिकारी कार्रवाई क्यों करे ? क्यों दिल्ली की जनता को ठगा जा रहा है ? क्या यहां के स्थानीय नेता और क्षेत्रीय अधिकारी के बीच साठगांठ हो चुकी है ? क्या इस क्षेत्र के नेता व अधिकारी अपने पद का फायदा उठा कर आम जनता को गुमराह करने की फिराक में लगे है और अपनी जेब भर रहे हैं ? जनता की अपील है कि इन बिल्डिंग को तुरंत सील कर इन पर पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें अन्यथा मजबूर होकर अमन न्यूज़ जल्दी यह सारी जानकारी उच्च न्यायालय के समक्ष रखेगा और ऐसे हो रहे अन्य अवैध नव अवैध निर्माण से जनता और सरकार को भी अवगत कराता रहेगा |
Comments