मेरठ में डॉक्टर कर रहे है मरीज़ो की आँखों के साथ खिलवाड़ |

 

क्या मेरठ सीएमओ की देखरेख में डॉक्टर कर रहे है मरीज़ो की आँखों के साथ खिलवाड़  ???  



(अमन न्यूज़ )

मेरठ में हापुर रोड पर स्थित आयशा आई हॉस्पिटल संचालित है जहां डॉक्टर इसरार लोगों की आंखों और उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है  लगातार खबरें चलाने के बाद भी मेरठ सीएमओ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिसकी शिकायत लिखित में भी की गई है उसके बाद भी मेरठ सीएमओ कार्रवाई करने में नाकाम नजर रहे हैं | मेरठ सीएमओ अपनी सांठगांठ कर इन डॉक्टरों को पनाह दे रहे हैं | बता कि यहाँ मेडिकल स्टोर पर भी पांचवी फेल बुजुर्ग दवाई दे रहा है जिस पर कोई लाइसेंस भी नहीं है | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब से 3 साल पहले इस डॉक्टर पर एक लेडीस के साथ भी बदतमीजी करने का आरोप लगा था जिसमें थाना नौचंदी में शिकायत भी की गई थी लेकिन उस वक्त इसरार के ऊपर कार्रवाई ना होना बहुत बड़े विषय की बात है | आखिर ऐसा क्या है जो डॉक्टर इसरार पर सीएमओ कार्रवाई करने में हिचकिचा रहे हैं | बता दे की आरटीआई भी मांगी गई है लेकिन उसका भी कोई नहीं मिला | जब डॉक्टर इसरार को दो बार सीएमओ नोटिस दे चुके हैं तो अभी तक एफ आई आर दर्ज क्यों नहीं कराई गई  | आपको बता दे की ऐसे ही डाक्टर अखिया के खिलाफ थाना नौचंदी में मुकदमा दर्ज है लेकिन मेरठ सीएमओ ने आज तक उसकी कोई क्लीनिक सील नहीं की | सूत्रों की माने तो मेरठ सीएमओ कार्यालय में खुला भ्रष्टाचार चल रहा है उत्तर प्रदेश सरकार को बदनाम किया जा रहा है | अब देखना यह होगा कि उत्तरप्रदेश सरकार इस पर क्या कार्रवाई करते हैं या मेरठ कमिश्नर के आदेशों को ताक में रखकर ऐसे ही यह हॉस्पिटल चलते रहेंगे और ये डॉक्टर लोगों की जान के साथ ऐसे ही खिलवाड़ करते रहेंगे  |

Comments