दिल्ली के सीमापुरी में मिले IED मामले में पुलिस ने बरामद की मोटरसाइकिल |

 

दिल्ली के सीमापुरी में मिले IED मामले में पुलिस ने बरामद की मोटरसाइकिल |

                                               


(अमन न्यूज़ )

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल 17 फरवरी को दिल्ली के सीमापुरी की तीन मंजिला इमारत के सेकंड फ्लोर पर तकरीबन 2 बजे पहुंची थी पुलिस ने  जब मकान मालिक से घर की तलाशी लेने को कहा. तलाशी के दौरान बैग से IED बरामद हुई थी | इस मामले में अब पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, 2 संदिग्धों ने जिस बाइक पर सवार होकर IED प्लांट किया था, पुलिस ने वो बाइक बरामद कर ली है.  बता दें कि दिलशाद गार्डन मेट्रो से एक ब्लैक कलर की स्प्लेंडर पुलिस ने बरामद की है. ये बाइक साल 2020 में दिल्ली के शास्त्री पार्क से चोरी की गई थी. पुलिस के मुताबिक इस मामले में एक मौलाना भी संदिग्ध बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक दोनों संदिग्ध इसी बाइक पर सवार होकर आए थे. उन्होंने RDX से IED प्लांट की थी. फिर आरोपी गाजीपुर में IED प्लांट करने के बाद इसी बाइक से सीमापुरी गए थे. जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को इस मामले में कई अहम लीड मिली है.बताया जा रहा है कि ये स्लीपर सेल पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के इशारे पर काम कर रहा है |

Comments