मेरठ के होटल लिब्रा में मिला संदिग्ध हालत में अधेड़ का शव |

 

मेरठ के होटल लिब्रा में मिला संदिग्ध हालत में अधेड़ का शव |

(अमन न्यूज़ )

थाना सदर बाजार क्षेत्र के बेगमपुल के पास लिब्रा होटल का मामला सामने आया है जहा पर लिब्रा होटल में संदिग्ध हालत में अधेड़ का शव मिला है | मृतक महिला मित्र के साथ आया था और देर शाम उन्होंने होटल का कमरा लिया था | होटल में मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान शास्त्री नगर के ब्लाक निवासी चंद्रवीर के रूप में हुई | वही महिला कंकरखेड़ा के टिका राम कॉलोनी की रहने वाली बताई जा रही है | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है और मामले की जाँच में जुट गई है |

Comments