छात्रों का बिहार बंद:


लालू ने दी थी नसीहत, लेकिन दोनों बेटे घर से ही करते रहे आंदोलन 

(अमन न्यूज़)



राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने छात्रों-नौजवानों के बिहार बंद को अपना समर्थन दिया है। उनके संगठन छात्र जनशक्ति परिषद के लेटरहेड पर समर्थन का बयान भी जारी किया। संगठन ने कहा कि तेज प्रताप यादव सड़क पर उतरेंगे, लेकिन पूरे दिन में एक बार भी वह पटना की सड़कों पर नहीं दिखे। माले के विधायक महबूब आलम और संदीप सौरभ डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे और रोजगार और निजीकरण के सवाल पर आंदोलन करते हुए गिरफ्तार किए गए।छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार भी डाकबंगला चौराहा पहुंचे, लेकिन छात्र जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव घर में बैठकर बयान जारी करते रहे। इसे लेकर अब जदयू ने तेज प्रताप सहित तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा है। राजद के स्थापना दिवस पर जब पार्टी सुप्रीमो लालू यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे, तब उन्होंने नसीहत दी थी कि आंदोलन के दौरान हुए मुकदमों से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आर-पार वाले आंदोलन की जरूरत बताई थी, लेकिन छात्रों के मुद्दे पर उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव और बड़े बेटे तेज प्रताप दोनों नदारद रहे।तेज प्रताप यादव ने अपने घर से सोशल मीडिया पर बयान जरूर जारी किया। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी का आंदोलन चला, युवाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया और जवाब में सरकार ने डंडे से पिटवाने का काम किया। हम मांग करते हैं कि छात्रों के साथ न्याय होना चाहिए। भाजपा का लक्ष्य शुरू से यही रहा है कि निचले तबके के लोगों और छात्रों को पूरी तरह के बर्बाद कर देना है। परीक्षा में इस तरह से धांधली नहीं होनी चाहिए। 

 

Comments