दिल्ली में कोरोना :

 



घरों में कैद हैं 75 फीसदी संक्रमित, विशेषज्ञों का दावा-जल्द सुधरेंगे हालात

(अमन न्यूज़)


राजधानी में कोरोना के कम होते नए मामलों के बीच अस्पतालों से लेकर होम आइसोलेशन में भी रोगियों की संख्या कम हो रही है। हालांकि, अभी भी करीब 75 फीसदी संक्रमित घरों में कैद हैं। इनके अलावा अन्य मरीज अस्पतालों, कोविड केयर और स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती हैं। विशेषज्ञों का दावा है कि तेजी से घटती संक्रमण दर व मरीजों के जल्दी ठीक होने की वजह से एक सप्ताह में इन आंकड़ों में और गिरावट आ सकती है।दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 26 जनवरी को होम आइसोलेशन में 28,733 मरीज भर्ती थे। अस्पतालों में 2137, कोविड केयर सेंटर में 173 व कोविड हेल्थ सेंटर में 24 मरीज भर्ती थे। बुधवार तक कुल 38,315 सक्रिय मामले थे। ऐसे में 74.99 संक्रमित अभी घरों में हैं। वहीं, बुधवार को दर्ज हुई 10.59 फीसदी संक्रमण दर में बीते एक दिन की तुलना में 0.04 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। मंगलवार को संक्रमण दर 10.55 फीसदी थी।

Comments