आयकर विभाग ने निजी एजेंसी के 16 लॉकर खुलवाए, दो मिले संदिग्ध, सेवानिवृत्त आईपीएस से जुड़े हैं तार
(अमन न्यूज़ )
आयकर विभाग ने काला धन खपाने के शक में सेक्टर-50 में लॉकर की सुविधा उपलब्ध कराने वाली निजी एजेंसी के ठिकाने पर सर्वे शुरू किया है। शनिवार शाम से जारी कार्रवाई में 16 लॉकर मिले हैं। इनमें से 14 के मालिकों की जानकारी विभाग ने जुटाई है, जबकि दो लॉकर के मालिक गायब हैं। विभाग की इस कार्रवाई को चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। इन लॉकरों के तार किसी सेवानिवृत्त आईपीएस से जुड़े बताए जा रहे हैं।अन्वेषण शाखा की नोएडा टीम शनिवार शाम सेक्टर-50 पहुंची और लॉकरों को खुलवाने की कार्रवाई शुरू की। सेक्टर के एक मकान के बेसमेंट में निजी लॉकर की सुविधा उपलब्ध कराने वाली एजेंसी के संचालक से पूछताछ के बाद एक के बाद एक लॉकर खुलवाए गए। सूत्रों के अनुसार, शाम तक 14 लॉकर खुलवाए जा चुके हैं, जिनके मालिकों के बयान दर्ज किए गए हैं। दो लॉकर ऐसे हैं, जिनके मालिकों का कोई अता-पता नहीं है। जितने लॉकर खोले गए हैं, उनमें किसी तरह की अनियमितता नहीं मिली है। दो लॉकर के मालिकों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। किसी तरह के अनियमित लेन-देन या लॉकर में रखी धन-संपत्ति का हिसाब न मिलने पर सर्वे को छापे में बदल दिया जाएगा।
Comments