अगले माह सौगात,

 


स्काईवॉक से मिलेगी जाम और देरी से राहत: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर निर्माण पूरा,

(अमन न्यूज़)



नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ यात्रियों को जल्द ही स्काईवॉक (पुल) की सुविधा मिलेगी। इससे ट्रेनों में सफर करने वालों समेत मेट्रो, बस और ऑटो सहित तमाम परिवहन विकल्पों को अपनाने में सहूलियत होगी, जिससे हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद अगर विमान यात्रा के लिए जाना है तो अब न तो सड़क पार करने की जरूरत होगी और न ही बार-बार सीढ़ियों पर जाना होगा। स्टेशन से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सीधे कनेक्टिविटी होगी। मेट्रो की यलो लाइन हो या फिर गंतव्य तक पहुंचने के लिए टैक्सी, बस या ऑटो अब स्काईवॉक से उतरते ही यात्रियों को सभी परिवहन विकल्प उपलब्ध होंगे। स्काईवॉक का निर्माण अंतिम चरण में है और अगले माह यात्रियों को इसकी सौगात मिलेगी। दिल्ली मेट्रो और रेलवे के सहयोग से स्काईवॉक का निर्माण कराया जा रहा है। कोरोना काल में चुनौतियों के कारण इसमें देरी हुई, लेकिन तैयार होने के बाद यात्रियों की सुविधा के लिए इसका इस्तेमाल होने लगेगा। उद्घाटन के लिए औपचारिक घोषणा नहीं की गई हैं, लेकिन माना जा रहा है कि फरवरी में इसे शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे स्टेशन से निकलने के बाद यात्रियों को भवभूति मार्ग पर मल्टीलेवल पार्किंग तक पहुंचने का सीधा मौका मिलेगा। स्काईवॉक से मेट्रो की एक्सप्रेस लाइन, यलो लाइन सहित तमाम परिवहन विकल्पों का इस्तेमाल भी आसान हो जाएगा। यात्रियों के लिए आवागमन न सुलभ होने के साथ-साथ देरी भी नहीं होगी।

Comments