अखिलेश-जयंत की संयुक्त प्रेसवार्ता, पूर्व सीएम बोले-यूपी से नहीं, असली सरप्राइज गुजरात से आएगा
(अमन न्यूज़)
उत्तर प्रदेश की जनता मन बना चुकी है, यहां से कोई सरप्राइज नहीं आने वाला है। असली सरप्राइज गुजरात से आएगा, यूपी के बाद चुनाव वहां हैं, गाजियाबाद में सपा-रालोद गठबंधन की संयुक्त पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के तेवर भाजपा पर तल्ख दिखे। उन्होंने कहा कि प्रदेश से भाजपा का राजनीतिक पलायन तय है। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने प्रदेश के विकास में पश्चिम यूपी का बड़ा योगदान बताया।अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि कृषि बिल लागू करने और हटाने तक भाजपा किसानों को इसके फायदे या हटाने की वजह समझ नहीं पाई। गाजियाबाद में साइकिल का एक बड़ा कारखाना बंद हुआ,साइकिल कारखानों को शुरू करने का काम सरकार करेगी।साइकिल से हमें विशेष लगाव है। एमएसएमई, रोजगार, बिजली, किसान, महिला सुरक्षा, सामाजवादी कैंटीन, समाजवादी किराना स्टोर, समाजवादी थाली, पुरानी पेंशन बहाल करने सहित घोषणा पत्र में शामिल अन्य योजनाओं को उन्होंने समझाया।
Comments