खिली धूप से मिली राहत, अब कुछ दिन साफ रहेगा आसमान, फिर दो रोज बारिश के आसार
(अमन न्यूज़ )
राजधानी में बीते कुछ दिनों से लगातार खिल रही धूप की वजह से मौसम बेहतर बना हुआ है। दोपहर में लोग धूप का आनंद ले रहे हैं तो सुबह-शाम लुढ़के पारे की वजह से ठिठुरन बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहने के बाद अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना जताई है।मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 22.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक कम 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 42 से 94 फीसदी तक रिकॉर्ड हुआ। सुबह सर्द सुबह रही तो दिनभर धूप निकलने की वजह से लोगों को सर्दी से राहत मिली। हवा में नमी का स्तर 42 से 94 फीसदी तक दर्ज हुआ।मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है। हवा की रफ्तार मध्यम रहेगी व दिनभर धूप खिली रहेगी। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से आगामी तीन और चार फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना बनी हुई है।
Comments