KKR vs RR: राजस्थान के खिलाफ प्लेऑफ का टिकट हासिल करने उतरेगी कोलकाता नाइट राइडर्स, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
KKR vs RR: राजस्थान के खिलाफ प्लेऑफ का टिकट हासिल करने उतरेगी कोलकाता नाइट राइडर्स, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
( अमन न्यूज़ )
आईपीएल 2021 के 54वें मैच में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना एक बार की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से शारजाह में खेला जाएगा। कोलकाता अगर यह मैच जीतता है तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता साफ हो जाएगा। वहीं, टीम के हारने पर प्लेऑफ का खेल बिगड़ सकता है। इसके बाद कोलकाता को मुंबई और हैदराबाद के बीच होने वाले मैच के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। साथ ही उम्मीद करनी होगी कि मुंबई भी यह मैच हार जाए।
कोलकाता और मुंबई दोनों के 13 मैचों के बाद 12 अंक हैं। नेट रन रेट के हिसाब से कोलकाता मुंबई से आगे है। अगर दोनों केकेआर और मुंबई अपने-अपने अंतिम मैच जीतते हैं तो फिर फैसला नेट रन रेट से होगा। इसलिये इयोन मॉर्गन की टीम, जिसका रन रेट पॉजिटिव है (0.294) बढ़त बनाना चाहेगी। वहीं, मुंबई की टीम का (-0.048) रन रेट नेगेटिव है।
दूसरे फेज में कोलकाता ने शानदार प्रदर्शन किया है
कोलकाता टीम की बात करें तो दूसरे फेज में केकेआर का प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने यूएई में छह मैच में से सिर्फ दो हारे हैं और चार जीते हैं। जिन दो मैचों में केकेआर को हार मिली, वो करीबी मुकाबले रहे थे। दूसरे फेज में वेंकटेश अय्यर टीम के सूत्रधार रहे हैं। वेंकटेश ने छह मैचों में 40.20 की औसत से 201 रन बनाए हैं। इसके अलावा राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा भी टीम के लिए शानदार रहे हैं। हैदराबाद के खिलाफ शुभमन गिल ने भी फॉर्म में वापसी की और अर्धशतक जमाया। मॉर्गन का फॉर्म जरूर केकेआर के लिए चिंता का विषय होगा।
हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में केकेआर की गेंदबाजी शानदार रही थी। लॉकी फर्ग्यूसन की गैरमौजूदगी में टिम साउदी, शिवम मावी ने शानदार गेंदबाजी की। इसके अलावा स्पिन में शाकिब अल हसन के आने से टीम की गेंदबाजी और मजबूत हुई है। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने भी अब तक कीफायती गेंदबाजी की है।
राजस्थान के बल्लेबाजों ने अब तक निराश किया
राजस्थान की बात करें तो टीम प्लेऑफ के दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। आरआर टीम बस कोलकाता के प्लेऑफ के रास्ते को और मुश्किल बनाने उतरेगी। उसके 13 मैचों में 10 अंक हैं। राजस्थान को भारतीय बल्लेबाजों के खराब फॉर्म की वजह से जूझना पड़ा है। यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को छोड़कर कोई बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका है।
एविन लुईस, ग्लेन फिलिप्स और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में भी मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में टीम 90 रन ही बना सकी थी। राजस्थान की गेंदबाजी भी कुछ खास नहीं रही है। मुस्तफिजुर रहमान के अलावा बाकी गेंदबाज जूझते दिखे हैं। चेतन सकारिया ने पहले फेज में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन दूसरे फेज में वह विकेट निकालने में नाकाम रहे हैं। स्पिन डिपार्टमेंट में श्रेयस गोपाल और राहुल तेवतिया अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। राजस्थान कोलकाता को हराकर अपने अभियान को सकारात्मक तरीके से समाप्त करने की कोशिश करेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मॉर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल/बेन कटिंग, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउदी/लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती।
सनराइजर्स हैदराबाद: एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर/लियाम लिविंगस्टोन, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।
Comments