IPL में अजब संयोग: 2012 के प्लेऑफ से ठीक उल्टा 2021 में हुआ, तब कोलकाता ने मारी थी बाजी, इस बार चेन्नई बनी चैंपियन

 IPL में अजब संयोग: 2012 के प्लेऑफ से ठीक उल्टा 2021 में हुआ, तब कोलकाता ने मारी थी बाजी, इस बार चेन्नई बनी चैंपियन

( अमन न्यूज़ ) 

आईपीएल 2021 के फाइनल में अजब संयोग सामने आया। चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हरा दिया। फाइनल में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। 2012 आईपीएल के फाइनल में भी सीएसका और केकेआर का सामना हो चुका है। तब कोलकाता ने चेन्नई को हराया था। अब 2021 यानी 2012 के आखिरी दो अंकों को आपस में बदल दें तो इस बार प्लेऑफ के परिणाम भी 2012 के मुकाबले इसी प्रकार बदले हैं। अब इसे आप संयोग कहिए या कुछ और लेकिन वाकई ऐसा हुआ है। दरअसल, 2012 आईपीएल में कोलकाता की टीम लीग राउंड के बाद दूसरे स्थान पर रही थी। वहीं, चेन्नई की टीम चौथे स्थान पर रही थी। तब भी क्वालीफायर-1 में कोलाकात का सामना दिल्ली से हुआ था। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को हराया था और फाइनल में पहुंची थी।इसके बाद एलिमिनेटर में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की थी। फिर क्वालीफायर-2 में दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करते हुए हराया था और फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में कोलकाता ने चेन्नई को लक्ष्य का पीछा करते हुए हराया था।


2012 आईपीएल

अंक तालिका में (लीग राउंड के बाद) कोलकाता नाइट राइडर्स (दूसरे), चेन्नई सुपर किंग्स (चौथे)

क्वालीफायर-1 कोलकाता ने दिल्ली को हराया (पहले बल्लेबाजी करते हुए)

एलिमिनेटर चेन्नई जीता (पहले बल्लेबाजी करते हुए)

क्वालीफायर-2 चेन्नई ने दिल्ली को हराया (पहले बल्लेबाजी करते हुए)

फाइनल कोलकाता ने चेन्नई को हराया (लक्ष्य का पीछा करते हुए)

अब 2021 में ठीक 2012 का उल्टा हुआ है। चेन्नई की टीम लीग राउंड के बाद अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रही। वहीं, कोलकाता की टीम चौथे स्थान पर रही। पहले क्वालीफायर में चेन्नई ने दिल्ली को लक्ष्य का पीछा करते हुए हराया और सीधे फाइनल में पहुंची।


इसके बाद कोलकाता ने एलिमिनेटर मुकाबले को लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता। क्वालीफायर-2 में कोलकाता का सामना दिल्ली से हुआ। केकेआर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को हरा दिया और फाइनल में जगह बनाई। यानी जो 2012 में हुआ इस बार ठीक उसका उल्टा हो रहा। अब फिर से फाइनल में चेन्नई का सामना कोलकाता से हुआ। 


2021 आईपीएल

अंक तालिका में (लीग राउंड के बाद) चेन्नई सुपर किंग्स (दूसरे), कोलकाता नाइट राइडर्स (चौथे)

क्वालीफायर-1 चेन्नई ने दिल्ली को हराया (लक्ष्य का पीछा करते हुए)

एलिमिनेटर कोलकाता जीता (लक्ष्य का पीछा करते हुए)

क्वालीफायर-2 कोलकाता ने दिल्ली को हराया (लक्ष्य का पीछा करते हुए)

फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स (पहले बल्लेबाजी करते हुए)




Comments