रिपोर्ट: जापान और सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे ताकतवर, निचले पायदान पर पाकिस्तान, जानें भारत का स्थान

 रिपोर्ट: जापान और सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे ताकतवर, निचले पायदान पर पाकिस्तान, जानें भारत का स्थान

( अमन न्यूज़ ) 

एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जापान और सिंगापुर के पास सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट हैं, वहीं, पाकिस्तान और उत्तर कोरिया के पास सबसे कमजोर है। भारतीय पासपोर्ट 90 वें पैदान पर है। हेनले एंड पार्टनर्स ने दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी की है। हेनले ने पासपोर्ट  की ज दुनिया बनाई है, उन सभी पासपोर्टों को क्लासिफाइड भी किया है।

जहां उनके धारक बिना वीजा के जा सकते हैं। जारी इंडेक्स में दावा किया गया है कि यहां के पासपोर्ट धारक बिना वीजा 58 देशों की यात्रा कर सकते हैं। हालांकि, रिपोर्ट जारी करते समय  कोविड-19 का ध्यान नहीं रखा गया है, दुनिया के सभी छोटे-बड़े देश महामारी रोकने के लिए यात्रा प्रतिबंध लगाए हुए हैं। हालांकि, कुछ जगहों प इसमें राहत दी जा रही है।

हेनले पासपोर्ट सूची में जापान और सिंगापुर सबसे ऊपर है, जिनका वीजा-मुक्त स्कोर 192 है। इन दोनों देशों के पासपोर्ट धारक बिना वीजा के 192 देशों की यात्रा कर सकते हैं। अफगानिस्तान, इराक, सीरिया, पाकिस्तान और यमन के पासपोर्ट सबसे कम शक्तिशाली हैं। रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के डेटा विश्लेषण पर आधारित है। हेनले एंड पार्टनर्स की वैश्विक गतिशीलता रिपोर्ट बताती है कि दक्षिण में कई देशों ने अपनी अर्थव्यवस्थाओं को मजबूती देने के लिए  प्रतिबंधों में ढील दी है, लेकिन उत्तर में ऐसा बहुत कम ही हुआ । 

शक्तिशाली पासपोर्ट वाले शीर्ष देश

 जापान, सिंगापुर (वीजा-मुक्त स्कोर - 192)

जर्मनी, दक्षिण कोरिया (वीजा-मुक्त स्कोर - 190)

 फ़िनलैंड, इटली, लक्ज़मबर्ग, स्पेन (वीजा-मुक्त स्कोर - 189)

ऑस्ट्रिया, डेनमार्क (वीजा-मुक्त स्कोर - 188)

ब्रिटेन, अमेरिका, चेक गणराज्य, ग्रीस, माल्टा, नॉर्वे (वीजा-मुक्त स्कोर - 185)


सबसे कम शक्तिशाली पासपोर्ट वाले पांच देश


 अफगानिस्तान (वीजा मुक्त स्कोर - 26)

 इराक (वीजा-मुक्त स्कोर - 28)

सीरिया (वीजा-मुक्त स्कोर - 29)

पाकिस्तान (वीजा मुक्त स्कोर - 31)

 यमन (वीजा-मुक्त स्कोर - 33)




Comments