जम्मू-कश्मीर: जानिए कब-कब आतंकियों ने आम नागरिकों पर किए हमले, अक्तूबर महीने में हुई है आतंकी हमलों में बढ़ोतरी

 जम्मू-कश्मीर: जानिए कब-कब आतंकियों ने आम नागरिकों पर किए हमले, अक्तूबर महीने में हुई है आतंकी हमलों में बढ़ोतरी

( अमन न्यूज़ )

जम्मू-कश्मीर में जम्हूरियत की मजबूती से आतंकी संगठन बौखलाए और हताश हैं। इसी के चलते आतंकी तंजीमें जन्नत को जहन्नुम बनाने की साजिशें रच रही हैं। लोगों में खौफ उत्पन्न करने के लिए आतंकी संगठन नेताओं को निशाना बना रहे हैं। आतंकियों की यही हताशा और कायरता घाटी में लगातार देखने को मिल रही है। घाटी में आतंकी लगातार आम नागरिकों को अपना निशाना बना रहे हैं। कश्मीरी पंडितों के बाद अब आतंकियों ने अल्पसंख्यक सिख समुदाय को भी निशाना बनाया है।

22 जून -  जम्मू-कश्मीर में 22 जून शाम को इंस्पेक्टर परवेज अहमद पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया था। इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब परवेज अहमद मस्जिद में नमाज अदा करने जा रहे थे। इस दौरान दो हथियारबंद आतंकवादियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग की थी।

15 जुलाई -  सोपोर में भाजपा नेता मेहराजुद्दीन मल्ला को अगवा किया गया था, हालांकि इन्हें दस घंटे में ही मुक्त करा लिया गया था। इस घटना के करीब एक माह पूर्व आठ जून को अनंतनाग में कांग्रेस नेता और सरपंच अजय पंडिता की हत्या कर दी गई थी।


यह भी पढ़ें- एक बार फिर दहला कश्मीर: तीन दिन में पांच हत्याएं, जानिए टारगेट किलिंग के पिछे क्या है आतंकियों की साजिश?

17 सितंबर - आतंकियों ने पुलिस में बतौर फॉलोवर काम कर रहे कुलगाम के बंटू शर्मा को नजदीक से गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। यह परिवार पिछले 30 वर्षों से अधिक समय से कश्मीर में रह रहा है।


5 अक्तूबर - आतंकवादियों ने इकबाल पार्क के पास बिंदरू मेडिकेट के मालिक माखन लाल बिंदरू पर गोलियां चलाईं। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।


5 अक्तूबर -  श्रीनगर में लाल चौक के बाद लाल बाजार में आतंकियों ने हमला किया। इस हमले में भेलपुरी बेचने वाले एक गैर स्थानीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान वीरेंद्र पासवान निवासी भागलपुर बिहार के रूप में हुई।


5 अक्तूबर - आतंकियों ने बांदीपोरा के हाजिन इलाके में मोहम्मद शफी पर फायरिंग की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन भर्ती होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।


7 अक्तूबर-  जम्मू-कश्मीर श्रीनगर के सफाकदल इलाके में गवर्नमेंट ब्यॉज हायर सेकेंडरी स्कूल के अंदर घुसकर आतंकियों ने दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इनकी पहचान स्कूल की प्रिंसिपल सुपिंदर कौर और शिक्षक दीपक चंद के रूप में हुई।



Comments