बंगाल: कलकत्ता हाईकोर्ट ने शर्तों के साथ 'पुष्पांजलि' और 'सिंदूर खेला' की दी अनुमति, बड़े पंडाल में अधिकतम 60 लोगों को प्रवेश
बंगाल: कलकत्ता हाईकोर्ट ने शर्तों के साथ 'पुष्पांजलि' और 'सिंदूर खेला' की दी अनुमति, बड़े पंडाल में अधिकतम 60 लोगों को प्रवेश
( अमन न्यूज़ )
देश के किसी राज्य में सबसे अधिक धूमधाम से नवरात्रि मनाई जाती है तो वह है पश्चिम बंगाल लेकिन इस बार कोरोना की वजह से राज्य सरकार ने कई प्रतिबंध भी लगा दिए हैं। लोगों को माता के दर्शन के लिए कोरोना नियमों का पालन करना होगा। हालांकि इन प्रतिबंधों के बीच आज यहां के भक्तों के लिए एक अच्छी खबर आई है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सशर्त दुर्गा पूजा पंडालों में 'पुष्पांजलि' की पेशकश करने और 'सिंदूर खेला' की अनुमति दे दी है। लेकिन इसके लिए संपूर्ण टीकाकरण जरूरी है, यानी कि आपको वैक्सीन की दोनों डोज लगवानी होगी। वहीं अदालत ने पंडालों में लोगों की संख्या सीमित कर दी है। बड़े पूजा पंडाल में 45 से लेकर 60 लोगों को तो छोटे पंडाल में 10 से15 लोगों को प्रवेश मिल सकेगा।
पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा तो धूमधाम से होगा, लेकिन कोरोना को देखते हुए सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। पूजा पंडालों में इस साल प्रसाद का वितरण नहीं किया जाएगा। वहीं पंडालों में 18 साल से कम के उम्र के लोगों को जाने की मनाही होगी। पंडाल में मास्क एवं सेनेटाईजर वितरण की व्यवस्था होगी। साफ सफाई और शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखना होगा।
Comments