प्यार में धोखा देने पर युवती ने मुंह बोले भाई के साथ प्रेमी को दी खौफनाक मौत, अश्लील तस्वीर से करता था ब्लैकमेल

 प्यार में धोखा देने पर युवती ने मुंह बोले भाई के साथ प्रेमी को दी खौफनाक मौत, अश्लील तस्वीर से करता था ब्लैकमेल


(अमन न्यूज़ )

पी के बदायूं के एक ही गांव की रहने वाली युवती ने अपने प्रेमी से प्यार में धोखा खाने पर मुंह बोले भाई के साथ मिलकर गुरुग्राम में लोहे की राड से पीट-पीट कर उसके ऑटो में ही हत्या कर दी। सेक्टर 56 थाना पुलिस ने मकान मालिक के बयान पर मामला दर्ज एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ व वारदात में इस्तेमाल रॉड व पत्थर बरामद करने के बाद अदालत में पेश किया। जहां पर उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी सेक्टर 56 अमित कुमार के अनुसार उनके पास रविवार को सूचना मिली कि एक युवक का शव खून से लथपथ ऑटो में पड़ा है। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मरने वाले की पहचान गांव बगैरन, बदायूं के आसिफ के रूप में की। जो ऑटो चलाता था। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि उसके गांव के पास का रहने वाला याकूब है। 

पुलिस टीम उसके कमरे पर गई तो देखा वहां पर सोनिया निवासी बगैरन, बदायूं भी मौजूद थी। उनको देखते ही पुलिस को संदेह हुआ। जिसके बाद परिवार वालों का नंबर लिया। परिवार वालों से बातचीत व पूछताछ के बाद दोनों टूट गए और अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार सोनिया और आसिफ की तीन साल पुरानी दोस्ती थी। 

 

Comments