वो कॉमेडियन जो हीरो से भी ज्यादा फीस लेता था, इनकी फिल्म देखने के लिए लगती थी लंबी लाइन
(अमन न्यूज़ )
अपनी बेहतरीन कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाने वाले कॉमेडी किंग महमूद अली का आज जन्मदिन है। हालांकि अपना जन्मदिन मनाने के लिए वे इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनके चाहने वाले उन्हें हमेशा ही याद करते हैं। एक्टर महमूद अली का जन्म 29 सितंबर 1933 को मुंबई में हुआ था और 23 जुलाई, 2004 को महमूद इस दुनिया से हमेशा के लिए चले गए।
उनकी यादगार फिल्मों में कुछ हैं- भूत बंगला, पड़ोसन, बॉम्बे टू गोवा, गुमनाम, कुंवारा बाप। उन्होंने अपने दौर के लगभग सभी अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ काम किया। उनकी लोकप्रियता का आलम कुछ ऐसा था कि उन्हें फिल्म के लीड हीरो से भी ज्यादा फीस ऑफर होती थी। वो अकेले ऐसे एक्टर थे, जो दर्शकों को अपनी एक्टिंग से खूब हंसाते और खूब रुलाते भी थे। चलिए महमूद के जन्मदिन पर एक नजर उनके जीवन पर...
Comments