महिला डॉक्टर का बड़ा आरोप- पति और ससुर ने कार में लगवाया जीपीएस, कर रहे जासूसी, हो सकती है मेरी हत्या
(अमन न्यूज़ )
गुरुग्राम में महिला डॉक्टर की कार में चुपके से जीपीएस डिवाइस लगा उसकी मूवमेंट ट्रैक करने का मामला प्रकाश में आया है। महिला ने अपने पति, ससुर पर चुपके से कार में इसे लगवाने का शक जताया है। महिला का कहना है कि कार की एक चाबी सफाई करने वाले युवक के पास भी रहती है। हो सकता है उससे मिलकर पति ने ये डिवाइस लगवाया हो।
पेश शिकायत पर सेक्टर-56 थाना में आईटी एक्ट, पीछा करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार शिकायत देने वाली महिला डॉक्टर सेक्टर-57 क्षेत्र की रहने वाली है। रविवार को वह अपनी कार में सेक्टर-69 में मरीज देखने जा रही थी। वहां पर महिला को इंतजार करने को कहा गया। महिला अपनी कार में ही मोबाइल पर बात करने के बाद अपना हाथ स्टेयरिंग के नीचे खाली जगह में रख रही थी। लेकिन मोबाइल वहां खाली जगह में नहीं गया।
डॉक्टर ने झुककर चेक किया तो देखा कि वहां पर काले रंग का बॉक्स था। महिला ने जांच की तो वो जीपीएस था। डॉक्टर अपने घर पहुंची और अपने परिवार को इस बारे में बताया। डिवाइस की फोटो खींच महिला ने भाई को भेजी तो भाई ने बताया कि ये ट्रैकर जीपीएस डिवाइस है।
डिवाइस खोलकर महिला ने उसमें से सिम निकाली। महिला का कहना है कि जो भी ये डिवाइस उसकी कार में रखा है, वो पीछा कर रहा है और प्राइवेसी लीक कर रहा है। महिला ने शक जताया है कि कोई हर समय उसका पीछा कर रहा है।
महिला ने अपनी जान को भी खतरा बताया और कहा कि उसकी हत्या भी हो सकती है। महिला का कहना है कि उसके पति के साथ कोर्ट केस चल रहा है। पति व ससुर पर ही महिला ने शक जताया है। उसका कहना है कि उसे सफाईकर्मी पर भी शक है कि पति और ससुर के साथ मिलकर उसने ये डिवाइस कार में रखा हो।
Comments