आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रेन के दो डिब्बे के बीच कूदकर युवक ने दी जान

 आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रेन के दो डिब्बे के बीच कूदकर युवक ने दी जान


(अमन न्यूज़ )

आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार दोपहर एक युवक ने खुदकुशी कर ली। युवक ने प्लेटफार्म से ट्रेन रवाना होने के बाद बोगियों के बीच की जगह में छलांग लगाकर जान दे दी। उसका शव क्षतविक्षत हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जिसकी वजह से खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस युवक के परिवार वालों से पूछताछ कर जांच में जुटी है। मृतक की शिनाख्त ककरौला मोड़, नजफगढ़ निवासी निहाल सिंह (27) के रूप में हुई है। मेट्रो पुलिस उपायुक्त जितेंद्र मणि ने बताया कि दोपहर करीब 3.30 बजे मेट्रो पुलिस को आनंद विहार मेट्रो स्टेशन पर एक युवक के खुदकुशी करने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक पर पड़े क्षत-विक्षत शव को कब्जे में कर जांच शुरू की।

युवक के पास से एक बैग मिला, जिसमें टिफिन और मोबाइल फोन था। जबकि उसके शर्ट के जेब से आधार कार्ड और डेढ़ सौ रुपये मिले। फोन के जरिए पुलिस ने घटना की जानकारी निहाल के पिता रामअवतार को दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। जिसको देखने से पता चला कि निहाल प्लेटफार्म पर वैशाली से द्वारका जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहा था। ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंचने पर प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री ट्रेन में सवार हो गए। जबकि निहाल उसमें सवार नहीं हुआ।

ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म से रवाना हुई वह दो बोगियों के बीच की जगह में छलांग लगा दी। ट्रेन के चपेट में आने से उसके शरीर के कई टूकड़े हो गए। शुरुआती जांच में पता चला है कि निहाल अविवाहित था और एक फैक्टरी में काम करता था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसके परिजनों के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि वह किस वजह से परेशान होकर यह कदम उठाया है। घटना की वजह से वैशाली से द्वारका की ओर जाने वाली मेट्रो परिचालन दस मिनट के लिए बाधित रहा।


Comments