एक अक्तूबर से बदलने वाले हैं क्रेडिट और डेबिट कार्ड के नियम, कुछ इस तरह से आपको होगा फायदा

 एक अक्तूबर से बदलने वाले हैं क्रेडिट और डेबिट कार्ड के नियम, कुछ इस तरह से आपको होगा फायदा


(अमन न्यूज़ )

डिजिटल पेमेंट सिस्टम ने हमारी अर्थव्यवस्था के भीतर क्रांति ला दी है। आज बड़ी मात्रा में लोग डेबिट और क्रेडिट कार्ड का यूज विभिन्न कार्यों के लिए करते हैं। पिछले कुछ सालों से भारत में डिजिटल पेमेंट में क्रेडिट और डेबिट कार्ड का यूज भी काफी तेज गति से बढ़ा है। ऐसे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अक्सर इनके उपयोग को लेकर नए नियम लाता रहता है। इसी कड़ी में कहा जा रहा है आने वाले समय में ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। इस नए पेमेंट बदलाव के होने से डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारकों को कई फायदे होने वाले हैं। 1 अक्तूबर से नया ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम लागू किए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसी सिलसिले में आज हम आपको बताने वाले हैं कि ये नया ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम है क्या है? ये कैसे काम करेगा? और इसके आने के बाद से आपको क्या फायदा होने वाला है? 



Comments