टोल मांगने पर कारों में सवार दिल्ली पुलिस के जवानों ने किया हंगामा, तीन लेन 45 मिनट तक रखीं ब्लॉक, लगाया जाम

 टोल मांगने पर कारों में सवार दिल्ली पुलिस के जवानों ने किया हंगामा, तीन लेन 45 मिनट तक रखीं ब्लॉक, लगाया जाम


(अमन न्यूज़ )

दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर बने खेड़कीदौला टोल पर दिल्ली पुलिस के जवानों ने फ्री में निकलने के चक्कर में बुधवार सुबह जमकर हंगामा किया। पुलिस के जवान दिन प्राइवेट कार में सवार थे। वह कहीं पर छापामारी करने के लिए जा रहे थे।

टोलकर्मियों के रोके जाने के कारण इन लोगों ने तीन लेन को ब्लॉक कर रखा था जिससे लंबा जाम लग गया। टोल प्रबंधन ने डायल 112 पर जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को किनारे कराने के लिए आगे बढ़ाया। जिसके बाद वह मौके से निकल गए। टोल कंपनी  के पीआरओ की ओर से स्थानीय पुलिस को फुटेज के साथ शिकायत भेजी जा रही है। इससे पहले भी दिल्ली पुलिस की ओर से फ्री में निकलने के चक्कर में हंगामा हो चुका है।

टोल प्रबंधन के अनुसार, निजी गाड़ियों से पहुंचे कुछ पुलिसकर्मियों से जब टोल टैक्स मांगा गया तो उन्होंने पुलिस को टोल में छूट होने की बात कहते हुए टोल देने से मना कर दिया। टोल कर्मचारी महेश ने बताया कि पुलिसकर्मी अपने आप को दिल्ली पुलिस के जवान बता रहे थे।

वह दिल्ली से जयपुर की ओर जा रहे थे। टोल प्रबंधन का आरोप है कि टोल टैक्स दिए बिना उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया तो पुलिसकर्मियों ने टोल प्लाजा पर हंगामा शुरू कर दिया। मामला बुधवार सुबह 9 बजे का है।

पुलिस कर्मियों ने अपनी तीन गाड़िया टोल प्लाजा की तीन अलग-अलग 26,27,28 नंबर लेन में खड़ी कर पूरे लेन को ब्लासक कर दिया था।  करीब 45 मिनट तक पुलिसकर्मियों ने टोल प्लाजा की तीन लेन जाम रखीं और हंगाम किया। इससे बाकी वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा

टोल प्रबंधक विनीत सिंह ने बताया कि गाइडलाइन में पुलिसकर्मियों को निजी वाहनों में टोल टैक्स की छूट नहीं है। उन्होंने बताया कि टोल मांगने पर पुलिसकर्मियों ने टोल देने से मना कर दिया और हंगामा किया। इसकी सूचना उन्होंने 112 कंट्रोल रूम पर दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।

प्रबंधक विनीत सिंह ने बताया कि 45 मिनट तक हंगामा करने के बाद भी वह पुलिसकर्मी अपनी गाड़ियों को बिना टोल टैक्स दिए वहां से जबर्दस्ती लेकर चले गए। ये पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई।



Comments