सोनू सूद के ब्रांड एंबेसडर बनते ही सियासी हलचल तेज, भाजपा ने बताई आप के 'मन की बात'

 सोनू सूद के ब्रांड एंबेसडर बनते ही सियासी हलचल तेज, भाजपा ने बताई आप के 'मन की बात'


(अमन न्यूज़ )

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद को ‘देश के मेंटर’ कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इसको लेकर सियासी गलियारों में अफरातफरी मच गई है। इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। प्रदेश भाजपा ने तो प्रतिक्रिया देते हुए आप पर कटाक्ष भी किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि कई राज्यों के विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए सूद को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। हालांकि, इस बाबत सोनू सूद और आप ने कोई संकेत नहीं दिया है।

ब्रांड एंबेसडर बनाने के निर्णय को पंजाब विधानसभा चुनाव से जोड़ना शुरू कर दिया गया है। क्योंकि, वह पंजाब के रहने वाले हैं और उनकी ख्याति एवं समाज सेवा की पूरे पंजाब में चर्चा है। माना जा रहा है कि आप की दिल्ली सरकार ने पंजाब विधानसभा चुनाव में उनका इस्तेमाल करने के लिए उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया है। हालांकि, सोनू सूद ने ब्रांड एंबेसडर बनने के दौरान इस बारे में कोई संकेत नहीं दिए। आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि सूद को दिल्ली सरकार ने ब्रांड एंबेसडर बनाया है। इस मामले से पार्टी पूरी तरह दूर है।

सूत्रों के अनुसार, पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सूद को मैदान में उतारने की योजना बना रही है। वह उन्हें अपना स्टार प्रचारक बना सकती है। इसके अलावा वह उन्हें विधानसभा चुनाव लड़ाने या फिर पंजाब से राज्यसभा में भेजने का भी ऐलान कर सकती है। इस बार आप पंजाब के चुनाव को बेहद मजबूती से लड़ना चाहती है। पिछले चुनाव में उसने 22 सीटें जीती थी और वह अकाली दल बादल को पछाड़कर मुख्य विपक्षी दल बनने में कामयाब हुई थी। हालांकि, चुनावी सर्वे में उसे बहुमत मिलता हुआ दिखाया गया था।

सोनू सूद का जन्म पंजाब के मोगा में हुआ है। उन्होंने हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल भाषा के साथ पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है। इसके अलावा सूद को कोरोना महामारी के दौरान उनके मानवीय कार्यों के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ने प्रतिष्ठित-2020 स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड के लिए चुना था। सूद ने लॉकडाउन के दौरान फंसे हजारों भारतीय प्रवासी श्रमिकों के लिए बसों, विशेष ट्रेनों और चार्टर्ड उड़ानों की व्यवस्था कर उन्हें घरों तक पहुंचने में मदद की थी।



Comments